कपिल शर्मा ने Indigo को लगाई फटकार, एयरलाइंस ने बताया किस वजह से हुई देरी
Kapil Sharma Reprimanded Indigo: कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.अब उन्होंने इंडिगों को फटकार लगाते हुए कुछ पोस्ट शेयर की है.
Kapil Sharma Reprimanded Indigo: कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वे अपनी पर्सनली और प्रोफेशनली अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं. अब उन्होंने इंडिगों को फटकार लगाते हुए कुछ पोस्ट शेयर की है.
बता दें कि कपिल शर्मा ने बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर यात्रियों को बस के अंदर इंतजार कराने और उन्हें देरी के कारण के बारे में सूचित करने के लिए इंडिगो एयरलाइन पर सवाल उठाया है. उन्होंने इंडिगो की सर्विस से हुई परेशानी को लेकर तीन पोस्ट लिखे हैं और वीडियों भी शेयर की हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि आपकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है कुछ बुजुर्ग यात्री हैं, जो व्हील चेयर पर हैं, उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं है. शर्म आनी चाहिए आप लोगों को.
इस बीच, इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि 29 नवंबर को चेन्नई से मुंबई के बीच उड़ान में "परिचालन कारणों" के कारण देरी हुई थी.