menu-icon
India Daily

कपिल शर्मा ने Indigo को लगाई फटकार, एयरलाइंस ने बताया किस वजह से हुई देरी

Kapil Sharma Reprimanded Indigo: कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.अब उन्होंने इंडिगों को फटकार लगाते हुए कुछ पोस्ट शेयर की है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
kapil

हाइलाइट्स

  • कपिल शर्मा ने इंडिगो को लगाई फटकार
  • कपिल शर्मा ने लिखी तीन पोस्ट और एक वीडियो भी शेयर की

Kapil Sharma Reprimanded Indigo: कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वे अपनी पर्सनली और प्रोफेशनली अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं. अब उन्होंने इंडिगों को फटकार लगाते हुए कुछ पोस्ट शेयर की है.

बता दें कि कपिल शर्मा ने बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर यात्रियों को बस के अंदर इंतजार कराने और उन्हें देरी के कारण के बारे में सूचित करने के लिए इंडिगो एयरलाइन पर सवाल उठाया है. उन्होंने इंडिगो की सर्विस से हुई परेशानी को लेकर तीन पोस्ट लिखे हैं और वीडियों भी शेयर की हैं. 

पहले पोस्ट में कपिल शर्मा ने लिखा है 'डियर इंडिगो, पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया, और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या वास्तव में? हमें रात 8 बजे तक उड़ना था और अभी 9:20 हो रहा है और अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है. क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे. कभी नहीं....शेमलेस'

इसके बाद कपिल शर्मा ने एक वीडियों भी शेयर किया है जिसमें देखने को मिल रहा है कि फ्लाइट से लोगों को उतारा जा रहा है. इस वीडियो के साथ कपिल ने लिखा है, "अब वे सभी यात्रियों को उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे विमान में भेज देंगे, लेकिन फिर से हमें सुरक्षा जांच के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा." 


 
उन्होंने आगे लिखा कि आपकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है कुछ बुजुर्ग यात्री हैं, जो व्हील चेयर पर हैं, उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं है. शर्म आनी चाहिए आप लोगों को.
 
इस बीच, इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि 29 नवंबर को चेन्नई से मुंबई के बीच उड़ान में "परिचालन कारणों" के कारण देरी हुई थी.