menu-icon
India Daily

कन्नूर: स्कूल के 3 छात्रों को जूनियर की रैगिंग लेने पर किया गिरफ्तार

Kerala Ragging Case: एक सरकारी सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है. यहां 12वीं कक्षा के तीन छात्रों को एक जूनियर छात्र पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kerala Ragging Case

Kerala Ragging Case: एक सरकारी सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है. यहां 12वीं कक्षा के तीन छात्रों को एक जूनियर छात्र पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, 12 फरवरी को पांच वरिष्ठ छात्रों ने एक जूनियर छात्र पर हमला किया. आरोप है कि छात्र ने वरिष्ठों के आदेशों का पालन नहीं किया और उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया. इसी कारण उस पर शारीरिक हमला किया गया, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया. फिलहाल, पीड़ित छात्र का इलाज जारी है.

पुलिस ने तीन छात्रों को किया गिरफ्तार: 

कोलावल्लूर पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल पांच छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया. इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन की शिकायत के बाद केरल रैगिंग निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

स्कूल प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन: 

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने जांच शुरू की और आरोपियों को निलंबित कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर विद्यालयों में रैगिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि इस घटना से एक दिन पहले कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में भी रैगिंग का मामला सामने आया था. वहां पांच छात्रों को एक जूनियर छात्र को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. स्कूलों और कॉलेजों में रैगिंग के खिलाफ सख्त कानून लागू किए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.