menu-icon
India Daily

'थप्पड़' के बाद ताल ठोंकते हुए बोले कन्हैया कुमार, 'ए साहब, गुंडे मत भेजिए, हमने तो आपकी पुलिस भी देखी है'

Kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर हुए हमले के बाद अब कन्हैया ने भी पलटवार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने माला पहनाने के बहाने कन्हैया को थप्पड़ मारा था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kanhaiya Kumar
Courtesy: Social Media

दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार दिया और उन पर स्याही भी फेंकी. इस घटना के बाद कन्हैया के समर्थकों ने भी हमलावरों को जमकर पीटा. इस घटना के बाद कन्हैया कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि गुंडे मत भेजिए. कन्हैया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कार की छत पर खड़े होकर ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं. कन्हैया पर हमला करने वाले युवकों का कहना है कि उन्होंने सारे बदले ले लिए हैं.

यह घटना उस वक्त हुआ जब कन्हैया कुमार उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में AAP के स्थानीय दफ्तर के बाहर थे. अचानक भीड़ में से आए एक शख्स ने उन्हें माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मार दिया. इस मामले में AAP की पार्षद छाया शर्मा की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कन्हैया कुमार ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

'हमने आपकी पुलिस और जेल देखी है'

NSUI की ओर से ट्वीट किए गए एक वीडियो में कन्हैया कुमार कहते हैं, 'ए साहब, गुंडा मत भेजिए, हमने तो आपकी पुलिस देखी है, जेल देखी है. हमारी रगों में सेनानियों का खून बह रहा है. हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो अंग्रेजों को चापलूसों से क्या डरेंगे.' बता दें कि इस सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला दो बार से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी से है.

कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले शख्स का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहता है कि देश विरोधी नारे लगाने वालों से उसने बदला ले लिया है. उसने यह भी बताया कि कन्हैया को मारने के बाद उनके समर्थकों ने इन युवकों को बुरी तरह पीटा जिससे इनके सिर में भी चोट आई है.