Kunal Kamra Controversy: 'कुणाल कामरा का मामला अलग है, मेरा केस अलग था', BMC की कार्रवाई पर बोलीं कंगना रनौत
Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस स्टूडियो में अपना शो किया था उस पर बीएमसी ने कार्रवाई की है. अब इस मामले में मंडी सांसद कंगना रनौत ने बयान दिया है.

Kunal Kamra Controversy: बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई नगर निगम द्वारा उस स्टूडियो पर चलाए गए बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन किया, जहां स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपना शो किया था. इसके साथ 2020 में BMC द्वारा उनके घर को गिराए जाने पर कहा कि मेरा मामला अलग था और ये मामला अलग है. उन्होंने कहा, "मेरे घर अवैध तरीके से गिराया गया था. वह बदले की भावना से किया गया था."
कंगना रनौत ने संवाददाताओं से कहा, "मेरे साथ जो हुआ वह एक अवैध कार्य था, लेकिन कुणाल कामरा के खिलाफ की गई कार्रवाई कानूनी है. मेरी और कामरा की स्थिति में कोई तुलना नहीं है."
मंडी सांसद अपने पाली हिल, बांद्रा स्थित आवास के विध्वंस का संदर्भ दे रही थीं, जिसे सितंबर 2020 में बीएमसी ने अवैध निर्माण के आरोप में ढहा दिया था. उस समय वह भाजपा से जुड़ी नहीं थीं और यह घटना शिवसेना के साथ उनके विवाद के दौरान हुई थी.
कामरा ने पिछले सप्ताह शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को "गद्दार" (देशद्रोही) कहकर विवाद पैदा किया, जब उन्होंने हैबिटैट कॉमेडी क्लब में एक बॉलीवुड गाने का पैरोडी प्रदर्शन किया. यह टिप्पणी शिंदे के 2022 में शिवसेना के विभाजन के संदर्भ में थी.
रविवार रात, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खर में स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब और उस होटल "यूनिकॉन्टिनेंटल" को नुकसान पहुंचाया, जहां क्लब स्थित था. सोमवार को, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने एक अस्थायी शेड को हथौड़ों से ढहा दिया.
रनौत ने कहा कि शिंदे की आलोचना करना और उसे हास्य के नाम पर अपमानित करना उनके काम और संघर्षों का अपमान है. पहली बार भाजपा सांसद बनीं कंगना ने कहा कि शिंदे, जो पहले ऑटो चलाते थे, कड़ी मेहनत और समर्पण से मुख्यमंत्री बने हैं.
उन्होंने कहा, "कुणाल कामरा के पास कौन सी योग्यता है? उसने जीवन में कुछ खास नहीं हासिल किया है."
'क्वीन' फिल्म की अभिनेत्री ने कहा कि बॉलीवुड में भी एक समान ट्रेंड देखा जा रहा है, जहां लोग हास्य और मनोरंजन के नाम पर कलाकारों का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने पूछा, "हमारा समाज कहां जा रहा है?"
Also Read
- Kunal Kamra-Eknath Shinde Controversy: 'नहीं आ पाऊंगा...' मुंबई पुलिस के समन को कुणाल कामरा ने ठुकराया, न आने की दे दी ये बड़ी वजह
- ‘हम व्यंग्य समझते हैं लेकिन…” कुणाल कामरा विवाद पर एकनाथ शिंद ने तोड़ी चुप्पी
- Kunal Kamra Controversy: 'गलत नहीं किया, माफी नहीं मांगूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए', स्टूडियो में तोड़फोड़ पर भड़के कामरा