नई दिल्ली: लाल किला ग्राउंड में दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल, बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत की ओर से तीर चला कर रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलो का दहन किया गया. इस अवसर पर उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने देशवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई दी. लीला ग्राउंड में आए लाखों राम भक्तो को संबोधित करते हुए दिल्ली के सी एम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले जय श्री राम का तीन बार उदघोष किया. अपने भाषण में सीएम केजरीवाल ने कहा कि विजय दशमी का दिन हम सभी को एकबार फिर यह याद दिलाने का दिन है कि आखिर में सत्य की ही जीत होती है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक बार फिर प्रभु श्री राम की इस लीला में आया हूं और मुझे राम भक्तों के बीच एक बार फिर श्री राम का उदघोष करने का अवसर मिला.
#WATCH दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत ने लाल किला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/NL6IQuKw5G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal performed 'Ravan Dahan' organised by Luv Kush Ramleela Committee at Red Fort in Delhi. pic.twitter.com/MZqwB1YcKo
— ANI (@ANI) October 24, 2023
इस अवसर बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत जय श्री राम का उदघोष करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि लाल किला मैदान पर लव कुश रामलीला में दशहरा पर्व के अवसर पर आने का मौका मिला. इसके लिए मैं रामलीला कमेटी का धन्यवाद करती हूं. प्रभु श्री राम की लीला का मंचन लोक कल्याणकारी है. इस कार्यक्रम के 50 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी महिला ने रावण के पुतले का दहन किया.
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत को देखने का क्रेज इस कदर था की पुलिस के साथ लीला कमेटी की और से 140 बाउंसर भी तैनात किए गए. कमेटी की और से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ सुभाष गोयल महामंत्री, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, सौरव गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री, और एक्ट्रेस कंगना रनौत को लीला का प्रतीक चिन्ह, राम नामी पटका, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मानित किया गया. लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक कल भरत मिलाप लीला मंचन के अवसर पर ब्रह्मऋषि श्री कुमार स्वामी जी द्वारा श्रीराम, सीता , लक्ष्मण का राज तिलक किया इसके पश्चात् स्वामी जी प्रवचन, सत्संग का कार्यक्रम होगा.
यह भी पढ़ें: चक्रवात हामून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बांग्लादेश तट से टकराने का अनुमान