IPL 2025

'PM नरेंद्र मोदी की वजह से हमें ये सौभाग्य मिला', वक्फ बिल के पास होने पर बोली कंगना रनौत

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पास हो गया है. वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि 'हम आज यह सौभाग्यशाली दिन केवल पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से देख पाए हैं.'

social media

Kangana Ranaut on Waqf Act: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पास हो गया है. वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि 'हम आज यह सौभाग्यशाली दिन केवल पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से देख पाए हैं... पूरा देश आज खुश है कि अब वक्फ को विनियमित किया जाएगा और फिर वे जवाबदेह भी होंगे. सार यह है कि देश के संविधान से ऊपर कोई नहीं है.'

एक्ट्रेस से भारतीय जनता पार्टी सांसद बनीं कंगना रनौत ने गुरुवार 3 अप्रैल को लोकसभा में पारित हुए वक्फ विधेयक की तारीफ करते हुए इसे देश के लिए आज का दिन सौभाग्यशाली बताया. कंगना रनौत ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से लंबित मुद्दों का आखिरकार समाधान हो रहा है. कंगना रनौत ने यह भी कहा कि कानूनी व्यवस्था अब सभी को जवाबदेह ठहरा सकती है.

'हमारे देश का आज ऐतिहासिक दिन'

उन्होंने कहा, 'हमें ऐसा सौभाग्यशाली दिन देखने को मिला है. अगर वे कुछ भी अवैध करते हैं, तो कानूनी व्यवस्था अब सवाल पूछ सकती है. आप देख सकते हैं कि पहले क्या स्थिति थी. चाहे कश्मीर हो, अरुणाचल प्रदेश हो, हिमाचल प्रदेश हो...जो काम सालों से अटके हुए थे, वे अब पीएम मोदी कर रहे हैं. ये हमारे देश में जो ऐतिहासिक दिन है ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से ही हमें ऐसा सौभाग्यशाली दिन देखने को मिला है.' कंगना रनौत ने कहा, 'हमारे गृह मंत्री अमित शाह, किरेन रिजिजू ने बिल के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया. बिल का सार यह है कि कोई भी देश के संविधान से ऊपर नहीं है.'