menu-icon
India Daily

'देश में पिता नहीं होते..' कंगना रनौत की पोस्ट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने साधा निशाना

Kangana Ranaut: अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कह देती हैं जो कि हेडलाइन बन जाती है. अब इस बीच एक बार फिर उनका एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इन्होंने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में लिखा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kangana ranaut
Courtesy: Instagram

अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कह देती हैं जो कि हेडलाइन बन जाती है. अब इस बीच एक बार फिर उनका एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इन्होंने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में लिखा है. कंगना के इस पोस्ट के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. 

कंगना रनौत ने अभी कुछ दिन पहले ही किसानों के विरोध प्रदर्शन पर अपनी टिप्पणी की थी जिसके लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अब एक्ट्रेस ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 120 वीं जयंती पर एक पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी, लेकिन कंगना की इस पोस्ट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर 'खराब कटाक्ष' लगा. अब जब से कंगना ने ये पोस्ट किया है ये तेजी से वायरल हो रहा है.

कंगना ने कही ये बात

दरअसल, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं. धन्य है भारत मां के ये लाल.' वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी पोस्ट में स्वच्छता अभियान का श्रेय पीएम मोदी को दिया है. अब कंगना के इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- 'भाजपा सांसद कंगना ने महात्मा गांधी की जयंती पर यह भद्दा कमेंट किया है. गोडसे के उपासक बापू और शास्त्री जी में वह अंतर करती हैं. क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की नई गोडसे भक्त को पूरे दिल से माफ करेंगे? राष्ट्रपिता हैं, बेटे हैं और शहीद हैं. हर कोई सम्मान का हकदार है.'

पंजाब के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने भी कंगना की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- 'मैं गांधी जी की 155वीं जयंती पर कंगना रनौत की टिप्पणियों की निंदा करता हूं. अपने छोटे से राजनीतिक करियर में, उन्होंने ऐसी विवाद वाली टिप्पणियां देने की आदत बना ली है.'