Kangana Ranaut Electricity Bill Dispute: अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने हाल ही में दावा किया कि उन्हें मनाली स्थित अपने खाली पड़े घर के लिए करीब 1 लाख रुपये का बिजली बिल मिला है, जबकि वह वहां रहती भी नहीं हैं. मंडी में एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए कंगना ने कहा, ''मुझे मनाली में अपने घर के लिए एक महीने का 1 लाख रुपये का बिजली बिल मिला. मैं वहां रहती भी नहीं हूं. यह बहुत दयनीय स्थिति है.''
बिजली बोर्ड का जवाब - 'गलत और भ्रामक' बयान
इस बयान के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बिल में जनवरी और फरवरी की खपत के साथ-साथ पुराना बकाया भी शामिल है. बोर्ड के मुताबिक, ''बिल की कुल राशि ₹90,384 है, जिसमें ₹32,287 का पिछला बकाया शामिल है. कनेक्शन नंबर 100000838073 कंगना रनौत के नाम पंजीकृत है और इसमें 94.82 किलोवाट का लोड है, जो एक आम घरेलू कनेक्शन से 1500% ज्यादा है.''
बकाया भुगतान नहीं किया गया था समय पर
बता दें कि बोर्ड ने आगे बताया कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 के बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया गया था, जिससे बकाया ₹82,061 हो गया. मार्च 2025 में जो भुगतान किया गया, उसमें जनवरी और फरवरी की खपत शामिल थी, जिसमें करीब 14,000 यूनिट बिजली खर्च हुई थी.
'सब्सिडी मिल रही है, फिर भी खपत बहुत ज्यादा'
इसको लेकर HPSEBL ने कहा कि ''कनेक्शन को राज्य सरकार की सब्सिडी योजना के तहत लाभ मिल रहा है, लेकिन खपत औसतन 5,000 से 9,000 यूनिट प्रतिमाह है, जो एक आम घर से कहीं ज्यादा है.''