menu-icon
India Daily

'कान पकड़कर माफी मांगें कंगना', किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर भड़की कांग्रेस

Kangana Ranaut News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं. कंगना ने कहा कि यदि मोदी सरकार न होती तो पंजाब की स्थिति कुछ और होती. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने हमला बोला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kangana Ranaut News
Courtesy: Social Media

Kangana Ranaut News: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं. अभिनेत्री ने कहा कि अगर केंद्र में मजबूत सरकार न होती किसान आंदोलन के समय पंजाब बांग्लादेश बन गया होता. बीजेपी नेता के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई है. 

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर बैठकर आंदोलन करने वाले किसानों को लेकर बीजेपी के नेताओं ने खूब अपशब्द बोले हैं. अब उनके सांसद अन्नदाताओं को हत्यारा और रेपिस्ट बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि अब इसका जवाब हम नहीं कुछ दिनों बाद हरियाणा देगा. उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़ा किया है. ऐसे में केंद्र की बीजेपी सरकार को जवाब तो देना ही पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं है तो यह सांसद कान पकड़कर माफी मांगे. 

सुप्रिया श्रीनेत ने पूछे सवाल 

कांग्रेस के नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बीजेपी सांसद का कंगना रनौत का बयान आया है जिसमें वह कह रही हैं कि किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग की गई थी. बांग्लादेश और चीन जैसी शक्तियां इसके पीछे काम कर रही हैं. 

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी सांसद ने एक इंटरव्यू में आंदोलन कर रहे किसानों पर निशाना साधा था. कंगना ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर पंजाब में हिंसा फैलाई जा रही है. इसके अलावा वहां रेप जैसी घटनाएं हो रही, अपराध को बढ़ावा मिल रहा है. वह तो किसान बिल वापस ले लिए गए नहीं तो इन लोगों ने काफी दूर तक प्लानिंग कर रखी थी. वह कुछ भी और किसी भी हद तक जा सकते थे.