menu-icon
India Daily
share--v1

पीछे से हुई टक्कर, हवा में लटक गए डिब्बे, होश उड़ा देंगे कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के ये 5 वीडियो

कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने आकर टक्कर मार दी. इससे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां हवा में उछल गईं. एक कोच तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. घटनास्थल से जो तस्वीरें आ रही हैं उससे लगका है कि स्थिति बहुत गंभीर है.

auth-image
India Daily Live
 Kanchenjunga Express
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा हुआ है. सोमवार सुबह करीब नौ बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. जोरदार टक्कर से ट्रेन को बोगियां हवा में उछल गईं. ट्रेन सियालदाह जा रही थी. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. 

हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुआ है. अभी घायलों की जानकारी नहीं मिली है. बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं. 

इस रेल हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर अभी-अभी सदमे में हूं.

हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. ट्रेन में सवार लोग भी उतर आए. कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में पीड़ित लोगों के लिए राहत पहुंचने में थोड़ी देर हो रही है. इसकी वजह यह वहां हो रही बारिश है. 

पांच यात्रियों की मौत, 20-25 घायल

दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है, 20-25 घायल हो गए हैं. स्थिति गंभीर है. यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई. 

ट्रेन के बीच टक्कर के बाद कई बोगियों हवा में कई फीट उछल गईं. बागियों को काफी नुकसान पहुंचा. 

रेल मंत्री ने जताया दुख

इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी हैं. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. 

रेल हादसे के संबंध में जानकारी के लिए नंबर जारी किए गए हैं. 

कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
हेल्पलाइन नंबर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन 
03612731621
03612731622
03612731623 

लुमडिंग जंक्शन हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858