पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा हुआ है. सोमवार सुबह करीब नौ बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. जोरदार टक्कर से ट्रेन को बोगियां हवा में उछल गईं. ट्रेन सियालदाह जा रही थी. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.
हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुआ है. अभी घायलों की जानकारी नहीं मिली है. बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं.
#WATCH | Goods train rams into Kanchenjunga Express train in Darjeeling district in West Bengal, several feared injured
— ANI (@ANI) June 17, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/8rPyHxccN0
इस रेल हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर अभी-अभी सदमे में हूं.
#WATCH | Kanchenjunga Express train rammed by a goods train at Ruidhasa in Darjeeling district of West Bengal; Police team present at the spot, rescue work underway pic.twitter.com/Y3UsbzPTxs
— ANI (@ANI) June 17, 2024
हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. ट्रेन में सवार लोग भी उतर आए. कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में पीड़ित लोगों के लिए राहत पहुंचने में थोड़ी देर हो रही है. इसकी वजह यह वहां हो रही बारिश है.
Major train accident in #Bengal. Sealdah bound #KanchanjungaExpress (passenger) derailed after being hit by a goods train from behind. Two bogies have been uprooted, trampled and thrown off the tracks. Many feared trapped. Rescue work has started by Police and locals. Horrible… pic.twitter.com/E6vZ9jNwmR
— Tamal Saha (@Tamal0401) June 17, 2024
दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है, 20-25 घायल हो गए हैं. स्थिति गंभीर है. यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई.
#WATCH | "Five passengers have died, 20-25 injured in the accident. The situation is serious. The incident occurred when a goods train rammed into Kanchenjunga Express," says Abhishek Roy, Additional SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo
— ANI (@ANI) June 17, 2024
ट्रेन के बीच टक्कर के बाद कई बोगियों हवा में कई फीट उछल गईं. बागियों को काफी नुकसान पहुंचा.
Another day another Train Accident
— विवेक सिंह नेताजी (@INCVivekSingh) June 17, 2024
Where is the #Kavach system?
Will @AshwiniVaishnaw take responsibility & resign from his ministry, this time atleast or continue by uploading Vande Bharat reels? #KanchenjungaExpress#TrainAccident #WestBengal pic.twitter.com/ekMpSg4SMw
इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी हैं. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
रेल हादसे के संबंध में जानकारी के लिए नंबर जारी किए गए हैं.
कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
हेल्पलाइन नंबर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623
लुमडिंग जंक्शन हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858