Champions Trophy 2025

Kanchenjunga Express Accident: हादसे पर रेस्क्यू और सियासत साथ-साथ, किसकी गलती बनी लोगों का काल, 10 प्वाइंट में समझें अब तक क्या हुआ?

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास हुए भीषण रेल हादसे की तस्वीरें भयानक हैं. यहां एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की जोरदार भिड़ंत हुई है. इससे उसके तीन कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना में अब तक 15 लोगों के मौत की खबर है. यहां बचाव के साथ सियासत भी चल रही है. आइये 10 प्वाइंट में समझें अब तक क्या-क्या हुआ?

ANI

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी हाल्ट पर सोमवार सुबह 8.55 बजे अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी थी. टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से नीचे आ गई. PTI के अनुसार अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. बचाव कार्य जारी है. इसी के साथ सियासत भी होने लगी है. 

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ऑटोमेटिक सिग्नल खराब था, इस वजह से मालगाड़ी आगे बढ़ गयी. रेड सिग्नल काम ही नहीं कर रहे थे. हालांकि, हादसे का असली कारण जांच के बाद ही सामने आएगा. आइये 10 प्वाइंट में समझें अब तक क्या-क्या हुआ?

- अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) 17 जून को करीब 30 मिनट की देरी से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंची. इसका अगला स्टेशन अलुआबाड़ी रोड था. जहां गाड़ी को 9 बजे पहुंचना था. लेकिन, गाड़ी यहां से चलकर रंगापानी के रानीपात्रा रेलवे स्टेशन और छत्तर हाट के बीच सिग्नल की खराही के कारण गई.

- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद हादसे का निरीक्षण कर रहे हैं. यह कहना सही नहीं है कि इन घटनाओं के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. ममता बनर्जी को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
हेल्पलाइन नंबर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन 
03612731621
03612731622
03612731623 

लुमडिंग जंक्शन हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858