Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी हाल्ट पर सोमवार सुबह 8.55 बजे अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी थी. टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से नीचे आ गई. PTI के अनुसार अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. बचाव कार्य जारी है. इसी के साथ सियासत भी होने लगी है.
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ऑटोमेटिक सिग्नल खराब था, इस वजह से मालगाड़ी आगे बढ़ गयी. रेड सिग्नल काम ही नहीं कर रहे थे. हालांकि, हादसे का असली कारण जांच के बाद ही सामने आएगा. आइये 10 प्वाइंट में समझें अब तक क्या-क्या हुआ?
- अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) 17 जून को करीब 30 मिनट की देरी से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंची. इसका अगला स्टेशन अलुआबाड़ी रोड था. जहां गाड़ी को 9 बजे पहुंचना था. लेकिन, गाड़ी यहां से चलकर रंगापानी के रानीपात्रा रेलवे स्टेशन और छत्तर हाट के बीच सिग्नल की खराही के कारण गई.
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident: Drone visuals from the spot in the Phansidewa area of the Darjeeling district, West Bengal
— ANI (@ANI) June 17, 2024
Restoration work is underway here. pic.twitter.com/LeyqPG6POT
- दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. इसमें स्थानीय लोगों ने भी मदद की.
#WATCH | Teams of NDRF and Police are present at Kanchenjunga Express train accident site in Ruidhasa, Darjeeling district of West Bengal; 5 passengers have died in the accident pic.twitter.com/PCtqpoMncU
— ANI (@ANI) June 17, 2024
- इसके बाद 8:42 बजे के आसपास रंगापानी एक मालगाड़ी निकली जो सुबह 8:55 बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें अब तक 9 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.
- हादसे के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस अलुआबारी स्टेशन पर है. यहां फिटनेस टेस्ट के बाद उसे सियालदह के लिए रवाना किया जाएगा. सारे पैसेंजर्स को 12:40 बजे स्पेशल ट्रेन से सियालदह के लिए भेजा जा चुका है.
- कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इस संबंध में रेलवे ने आदेश जारी किए.
19 trains cancelled after the Kanchenjunga Express train met with an accident in the Phansidewa area of the Darjeeling district, West Bengal
— ANI (@ANI) June 17, 2024
8 people died and around 25 got injured in the accident. pic.twitter.com/Uu9DAEI1jI
- पूर्वी रेलवे ने रंगापानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क स्थापित किया है. वरिष्ठ टिकट कलेक्टर राजू प्रसाद यादव ने उस समय (सुबह 11 बजे) तब बताया कि अभी तक कोई कॉल नहीं मिली है. केवल दो महिलाएं पूछताछ करने आई थीं.
#WATCH | Sealdah Eastern Railway sets up a control desk at Rangapani station after the Kanchenjunga Express train rammed by a goods train at Ruidhasa in Darjeeling district of West Bengal
— ANI (@ANI) June 17, 2024
Senior Ticket Collector, Raju Prashad Yadav says, "We haven't received any calls yet. Two… pic.twitter.com/TgBkiJsp9P
- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने रेल मंत्री से बात की है. उन्होंने ट्रेन में असमय के यात्रियों को लेकर चिंता जाहिर की.
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident | Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "I have spoken to the Railway minister regarding the accident. The train was from Tripura & passes through Assam. There will be many passengers from Assam. We remain concerned about the… pic.twitter.com/Ul1ha457Nd
— ANI (@ANI) June 17, 2024
- पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि इसके कारण के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन आधुनिक समय में इसकी जांच और गहन सुधार की आवश्यकता है. मेरा अनुमान है कि संभवतः इस इंजन में खराबी नहीं थी.
#WATCH | On Kanchenjunga Express train accident in West Bengal, Former Railways Minister Dinesh Trivedi says, "It is too early to talk about the cause of it but in the modern times it requires an inquiry and deep corrections...I am guessing that possibly this engine did not have… pic.twitter.com/4WayJrQvmu
— ANI (@ANI) June 17, 2024
- दिल्ली में भारतीय रेलवे के अधिकारी दुर्घटना स्थल पर स्थिति पर नज़र रख रहे हैं. बचाव और राहत कार्य की निगरानी दिल्ली से भी की जा रही है.
#WATCH | Indian Railways officials in Delhi are monitoring the situation at the accident site in West Bengal
— ANI (@ANI) June 17, 2024
Five passengers have died and many were injured after a goods train rammed into Kanchenjunga Express train in the Darjeeling district of West Bengal today pic.twitter.com/z54qx9zFHJ
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में घायलों से मुलाकात की.
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident: West Bengal Governor CV Ananda Bose meets the injured at North Bengal Medical College in Siliguri. pic.twitter.com/KM6UgYMS4Y
— ANI (@ANI) June 17, 2024
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने बहुत सी चीजें शुरू कीं, लेकिन वे केवल वंदे भारत ट्रेनों का प्रचार कर रहे हैं. दुरंतो एक्सप्रेस कहां है? राजधानी एक्सप्रेस के बाद दुरंतो सबसे तेज चलने वाली ट्रेन थी. आज पूरा रेलवे विभाग लापरवाही का सामना कर रहा है. मुझे लगता है कि रेल मंत्रालय को उचित देखभाल करनी चाहिए. घटना के तुरंत बाद, राज्य सरकार ने स्थिति को सामान्य करने के लिए मेडिकल टीम, आपदा दल, एम्बुलेंस और हर संभव सहायता प्रदान की.
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident: West Bengal CM Mamata Banerjee says "I started so many things, but they are only doing publicity of Vande Bharat trains. Where is Duronto Express? After the Rajdhani Express, Duronto was the fastest train...Today, the entire Railway… pic.twitter.com/nxI0kFCedY
— ANI (@ANI) June 17, 2024
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया.उन्होंने कहा- अभी हमारा ध्यान बहाली पर है. यह मुख्य लाइन है. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यह राजनीति का समय नहीं है.
#WATCH | West Bengal: Railways Minister Ashwini Vaishnaw visits the Kanchenjunga Express train accident site in Darjeeling district
— ANI (@ANI) June 17, 2024
He says, "Right now our focus is on restoration. This is the main line. The rescue operation has been completed. This is not the time for politics.… pic.twitter.com/we5bx2WDgS
- केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा यह वास्तव में एक दुखद घटना है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह मानवीय भूल के कारण हुआ. मैंने रेल मंत्री के साथ-साथ इस क्षेत्र के डीआरएम से भी बात की है और रात करीब 12 बजे तक यह मार्ग चालू हो जाएगा.
#WATCH | On the Kanchenjunga Express train accident, Union Minister and West Bengal BJP president Sukanta Majumdar says, "It is indeed a tragic incident... As per the preliminary investigation, it happened due to human error. I have spoken to the Railway Minister as well as the… https://t.co/DgOQdk76Bb pic.twitter.com/JUfWdBRNgu
— ANI (@ANI) June 17, 2024
- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि केंद्र सरकार की रेलवे के प्रति कुप्रबंधन और लापरवाही का परिणाम है.
#WATCH | On Kanchenjunga Express train accident, Congress MP Deepender Singh Hooda says, "On behalf of the Congress Party, we pay our condolences. We pray for the speedy recovery of all those injured. The increase in railway accidents in the last 10 years is a result of the… pic.twitter.com/W1667xb0tQ
— ANI (@ANI) June 17, 2024
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद हादसे का निरीक्षण कर रहे हैं. यह कहना सही नहीं है कि इन घटनाओं के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. ममता बनर्जी को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
हेल्पलाइन नंबर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623
लुमडिंग जंक्शन हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858