menu-icon
India Daily

Kanchanjunga Express Accident: एक के ऊपर एक चढ़ गईं बोगियां- 8 की मौत, 25 लोग घायल

Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुए एक भीषण ट्रेन हादसे की तस्वीरें भयानक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक मालगाड़ी और कंजनजंगा एक्सप्रेस की जोरदार भिड़ंत हुई है. बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करके इस हादसे पर दुख जताया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Train Accident
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई हैं. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन कोच के परखचे उड़ गए. एक कोच तो हवा में टंग गया है. इस हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 25 से 30 लोग घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह मालगाड़ी पीछे से कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई है. इसका नतीजा यह हुआ कि पिछला कोच मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया और हवा में लटक गया. दो और कोच बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर का कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.'

एक्शन में पश्चिम बंगाल सरकार

ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे की खबर सुनकर हैरान हूं. अभी जानकारी का इंतजार है. इतना पता चला है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डॉक्टरों, एंबुलेंस और आपदा राहत टीम को घटनास्थल पर तत्काल भेजा गया है ताकि रेस्क्यू किया जा सके, लोगों को बचाया जा सके और मेडिकल सहायता दी जा सके. युद्ध स्तर पर एक्शन शुरू कर दिया गया है.

'बहुत गंभीर है हालत'

दार्जिलिंग के अडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया है, 'इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. लगभग 20 से 25 लोग घायल हुए हैं. कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन कोच डिरेल हो गए हैं. स्थिति यहां बेहद गंभीर है. मालगाड़ी पीछे से आई थी और उसने कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मार दी. आरपीएफ भी आई गई है. हमने बहुत सारे लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है.'

बताया गया है कि दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी सब डिवीजन के रंगापानी रेलवे स्टेशन के पास पड़ने वाले रुइदासा में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मार दी. इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन कोच क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, मालगाड़ी के आधा दर्जन से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए.

रेल हादसे के संबंध में जानकारी के लिए रेलवे की तरफ से नंबर जारी किए गए हैं. 

कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
हेल्पलाइन नंबर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन 
03612731621
03612731622
03612731623 

लुमडिंग जंक्शन हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858