पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई हैं. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन कोच के परखचे उड़ गए. एक कोच तो हवा में टंग गया है. इस हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 25 से 30 लोग घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह मालगाड़ी पीछे से कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई है. इसका नतीजा यह हुआ कि पिछला कोच मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया और हवा में लटक गया. दो और कोच बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं.
West Bengal | Sealdah Eastern Railway sets up a control desk at Rangapani station after the Kanchenjunga Express train rammed by a goods train at Ruidhasa in Darjeeling district pic.twitter.com/KLOY7Jn8rB
— ANI (@ANI) June 17, 2024
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर का कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.'
#WATCH | Goods train rams into Kanchenjunga Express train in Darjeeling district in West Bengal, several feared injured
— ANI (@ANI) June 17, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/8rPyHxccN0
ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे की खबर सुनकर हैरान हूं. अभी जानकारी का इंतजार है. इतना पता चला है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डॉक्टरों, एंबुलेंस और आपदा राहत टीम को घटनास्थल पर तत्काल भेजा गया है ताकि रेस्क्यू किया जा सके, लोगों को बचाया जा सके और मेडिकल सहायता दी जा सके. युद्ध स्तर पर एक्शन शुरू कर दिया गया है.
#WATCH | West Bengal | Wagon of Kanchenjunga Express train suspended in the air after a goods train rammed into it at Ruidhasa near Rangapani station under Siliguri subdivision in Darjeeling district today; rescue operation underway pic.twitter.com/rYnEfC3vic
— ANI (@ANI) June 17, 2024
दार्जिलिंग के अडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया है, 'इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. लगभग 20 से 25 लोग घायल हुए हैं. कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन कोच डिरेल हो गए हैं. स्थिति यहां बेहद गंभीर है. मालगाड़ी पीछे से आई थी और उसने कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मार दी. आरपीएफ भी आई गई है. हमने बहुत सारे लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है.'
#WATCH | "Five passengers have died, 20-25 injured in the accident. The situation is serious. The incident occurred when a goods train rammed into Kanchenjunga Express," says Abhishek Roy, Additional SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo
— ANI (@ANI) June 17, 2024
बताया गया है कि दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी सब डिवीजन के रंगापानी रेलवे स्टेशन के पास पड़ने वाले रुइदासा में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मार दी. इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन कोच क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, मालगाड़ी के आधा दर्जन से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए.
रेल हादसे के संबंध में जानकारी के लिए रेलवे की तरफ से नंबर जारी किए गए हैं.
कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
हेल्पलाइन नंबर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623
लुमडिंग जंक्शन हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858