Kamal nath resignation latest Updates: मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ के पद से इस्तीफे की चर्चा के बीच कमलनाथ दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद चर्चाएं हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ से इस्तीफा मांगा है. मीडिया में खबर सामने आने के बाद सोमवार को कमलनाथ ने इन चर्चाओं का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा गया है, इस्तीफे की खबर को कमलनाथ ने महज अफवाह करार दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि मंगलवार यानी आज भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.
सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ बुधवार को दिल्ली में भारतीय गठबंधन की बैठक में भाग लेंगे और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी अलग से मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
तीन दिसंबर यानी रविवार को मध्य प्रदेश चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. चुनाव नतीजों में भाजपा ने राज्य की 230 सीटों में से 163 सीटें जीतीं. वहीं, कांग्रेस को इसके आधे यानी 66 सीटों पर जीत हासिल हुई. चुनाव के नतीजों के बाद कमलनाथ ने राहुल गांधी से फोन पर बात की थी.
कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा के लिए कमलनाथ ने आज भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में हार के कारणों की समीक्षा के बाद कमलनाथ बुधवार को खड़गे से मुलाकात के दौरान हार के कारणों की जानकारी देंगे. इसके बाद तय करेंगे कि क्या वे मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में बने रहना चाहते हैं या नहीं.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व कथित तौर पर इस बात से भी नाराज है कि कमलनाथ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से नहीं मिल रहे हैं. बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले महाकौशल में बड़ी सेंधमारी की है. महाकौशल के जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी और कटनी जिले में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है.