नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फेरबल करते हुए कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. वहीं आदिवासी नेता उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए जीतू पटवारी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी होने का फायदा मिला है. उन्हें राहुल गांधी की पसंद माना जा रहा है. ओबीसी वर्ग से आने वाले जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद कमलनाथ ने बधाई दिया है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "श्री जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, श्री उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं श्री हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं"
श्री जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, श्री उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं श्री हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/y5i0WlTv7m
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 16, 2023
दिग्विजय सिंह एक्स पोस्ट पर लिखा "जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता व श्री हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किया गया है.“हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं"
श्री जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता व श्री हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किया गया है।
— MP Congress (@INCMP) December 16, 2023
“हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ”@jitupatwari @UmangSinghar pic.twitter.com/PCwAyDWAy4
जीतू पटवारी पहली बार 2013 में राऊ विधानसभा सीट से विधायक बने थे. पटवारी ने 2018 में राऊ से दूसरी बार चुनाव जीता, लेकिन तीसरी बार 2023 के विधानसभा चुनाव में पटवारी को हार का सामना करना पड़ा. वे कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा, युवा और खेल मामलों के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वह फिलहाल कांग्रेस सचिव और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी हैं. ऐसे में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा सियासी दांव चला है.