नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसला बुलंद है. चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस ने एक पोस्टर भी जारी किया है. भोपाल में कांग्रेस कार्यलय के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया गया है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से कमलनाथ को बधाई देते हुए उन्हें प्रदेश के अगले सीएम के रूप में दर्शाया गया है. भोपाल में कांग्रेस कार्यलय के बाहर जो पोस्टर चस्पा किया गया है, उसमें कमलनाथ दिख रहे हैं और पोस्टर में लिखा, ''जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ.''
Also Read
MP elections: On counting day eve, Congress puts up 'banner of victory' in Bhopal
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) December 2, 2023
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH3xZ2) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/zxiLEPjs3d
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने बड़ा दावा किया है. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. नकुलनाथ के बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "लोगों ने राज्य में बदलाव के लिए वोट किया है. नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं. हमें बस कुछ घंटों का इंतजार करना है. नतीजे कल कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. मैंने प्रचार के दौरान देखा कि लोग बदलाव चाहते हैं और लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. कांग्रेस और हम अपना समर्थन कमलनाथ जी को देंगे. हमें कल पता चल जाएगा कि कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं."
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि उन्हें किसी भी एग्जिट पोल की परवाह नहीं है और उन्हें मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 130 से ज्यादा सीटों के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का बड़ा दावा किया है.