menu-icon
India Daily

'जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ', चुनावी नतीजों से पहले CM बनने वाले लगे पोस्टर

 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसला बुलंद है. चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस ने एक पोस्टर भी जारी किया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

हाइलाइट्स

  • चुनावी नतीजों से पहले CM बनने वाले लगे पोस्टर
  • 'जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ'

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसला बुलंद है. चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस ने एक पोस्टर भी जारी किया है. भोपाल में कांग्रेस कार्यलय के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया गया है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से कमलनाथ को बधाई देते हुए उन्हें प्रदेश के अगले सीएम के रूप में दर्शाया गया है. भोपाल में कांग्रेस कार्यलय के बाहर जो पोस्टर चस्पा किया गया है, उसमें कमलनाथ दिख रहे हैं और पोस्टर में लिखा, ''जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ.'' 

'जनता ने बदलाव के लिए किया वोट'

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने बड़ा दावा किया है. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. नकुलनाथ के बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "लोगों ने राज्य में बदलाव के लिए वोट किया है. नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं. हमें बस कुछ घंटों का इंतजार करना है. नतीजे कल कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. मैंने प्रचार के दौरान देखा कि लोग बदलाव चाहते हैं और लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. कांग्रेस और हम अपना समर्थन कमलनाथ जी को देंगे. हमें कल पता चल जाएगा कि कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं."

130 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने को दावा 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि उन्हें किसी भी एग्जिट पोल की परवाह नहीं है और उन्हें मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 130 से ज्यादा सीटों के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का बड़ा दावा किया है.