Odisha Train Accident: आज (30 मार्च) ओडिशा के चौद्वार के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. खबर है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली के पास पटरी से उतरी. बेंगलुरू-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा में पटरी से उतरी है. ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
कटक के नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने पर, अशोक कुमार मिश्रा, सीपीआरओ, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा, 'हमें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की जानकारी मिली है. अभी तक, हमारे पास जानकारी है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. कोई भी घायल नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
हमें मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं. वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंच रहे हैं. डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. पटरी से उतरने का कारण जांच के बाद पता चलेगा. हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर इंतजार कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है...'.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On Kamakhya Express train derailed near Nergundi Railway Station in Cuttack, Ashoka Kumar Mishra, CPRO, East Coast Railway says "We got information about the derailment of some coaches of 12551 Kamakhya Superfast Express. As of now, we have the… pic.twitter.com/olrYv7CRRX
— ANI (@ANI) March 30, 2025
पटरी से उतरने के कारण ट्रेन डायवर्जन का विवरण इस प्रकार है
- 12822 (बीआरएजी)
- 12875 (बीबीएस)
- 22606 (आरटीएन)