Kala Jathedi Weds Madam Minz: दिल्ली पुलिस के पहरे के बीच मंगलवार को गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैंडम मिंज शादी हो गई है. इस शादी के लिए काला जठेड़ी को पेरोल मिली है. काला जठेड़ी और मैडम मिंज शादी के लिए भारी पुलिस बल तैनात किए गया था. बैंक्वेट हॉल में हथियारों से लैस कमांडो को तैनात किया गया था.
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैंडम मिंज आज दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष पैलेस में शादी की. इसके लिए दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस अलर्ट मोड पर थी. 'लेडी डॉन' अनुराधा खुद गाड़ी चलाकर बैंक्वेट हॉल पहुंची है. शादी का जोड़ा पहने वह काली गाड़ी में पहुंची.
गैंगस्टर काला जठेड़ी की लेडी डॉन मैंडम मिंज से हुई शादी. दिल्ली पुलिस बाराती की तरह मंडप के बाहर सिक्योरिटी में तैनात रही. pic.twitter.com/mXXtJCYtOL
— Manish Pandey (@joinmanishpande) March 12, 2024
मेहमानों की एंट्री के लिए दो मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे. इन मेटल डिटेक्टर से ही गुजर कर मेहमान अंदर जा रहे थे. यहां आने वाले हर मेहमान को एक-एक बार कोड भी दिया गया था, जिसकी स्कैनिंग के बाद ही मैरिज हॉल में एंट्री मुमकिन थी. इस शादी में दोनों तरफ से फैमिली के गेस्ट शामिल हुए. बैंक्विट हॉल के स्टाफ को आईकार्ड मुहैया करवाया गया था.
काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की लव स्टोरी की शुरुआत अब से तीन साल पहले शुरू हुई थी. दोनों जुर्म कर फरारी काट रहे थे. इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ. दोनों ने चुपके से हरिद्वार में शादी भी कर ली, लेकिन अब घर वालों के सामने शादी करने का फैसला किया है. अनुराधा चौधरी वैसे तो पहले ही पढ़ी लिखी है. फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है. लेकिन अब उसने संदीप की मुहब्बत में एलएलबी की पढ़ाई भी शुरू कर दी है. वो खुद अब काला जठेड़ी की केस को देखेगी.
काला जाठेड़ी हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का रहने वाला है. उसने पिछले करीब 15-16 साल के दौरान आपराधिक दुनिया में तेजी से कदम बढ़ाया. हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती, जमीन पर कब्जे जैसे कामों में लिप्त काला जठेड़ी के गैंग में सैकड़ों की संख्या में शूटर शामिल हैं. काला जठेड़ी 12वीं पास है. वो पहले केबल ऑपरेटर का काम करता था, लेकिन जल्द ही जुर्म की दुनिया की तरफ मुड़ गया. काला जठेड़ी को 30 जुलाई, 2021 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार किया गया था.