menu-icon
India Daily

'हिंदी चीनी भाई-भाई' का नारा लगाने वाले झांके अपने गिरेबान में', राहुल गांधी के चीन वाले दावे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार

BJP On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "चीन का समर्थन करने वाली और 'हिंदी चीनी भाई-भाई' का नारा लगाने वाली और 45,000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को देने वाली कांग्रेस को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए"

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'हिंदी चीनी भाई-भाई' का नारा लगाने वाले झांके अपने गिरेबान में', राहुल गांधी के चीन वाले दावे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार

नई दिल्ली: लद्दाख दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. राहुल गांधी ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि चीन की सेना हमारी सीमा में घुसी है. यहां के लोग कहते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बड़ा बयान देते हुए कहा था कि चीनी सैनिकों की ओर से भारतीय जमीन का एक इंच भी नहीं लेने के बारे में केंद्र सरकार का यह दावा सच्चा नहीं है.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसका दावा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने एक इंच भी भारतीय जमीन नहीं ली है यह सच नहीं है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है.सिंधिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "चीन का समर्थन करने वाली और 'हिंदी चीनी भाई-भाई' का नारा लगाने वाली और 45,000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को देने वाली कांग्रेस को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए"

यह भी पढ़ें: पिता राजीव गांधी को याद कर भावुक हुए राहुल, शेयर किया वीडियो, प्रियंका ने इस गाने के बोल के जरिये दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की और कब्जा कर लिया है. यह चिंता का विषय है. पैंगोंग त्सो झील के किनारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की फ्रेम की हुई तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि "यहां के स्थानीय लोग चिंतित हैं कि चीन हमारी जमीन ले रहा है. लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है. लोगों की चरागाह जमीन छीन ली गई है लेकिन पीएम ने कहा कि एक इंच जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ऐसा नहीं है सच है. आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद लद्दाख को दिए गए केंद्र शासित प्रदेश के दर्जे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोगों की ओर से बहुत सारी शिकायतें थीं वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है. वे अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी भी एक चिंता का विषय है. लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही द्वारा नहीं लोगों के प्रतिनिधियों द्वारा चलाया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा 2024 लोकसभा चुनाव में आजमा सकते है हाथ, किया ऐलान-"परिवार और पार्टी को फैसले लेने की जरूरत मैं तैयार"