'लाइव टेलीकास्ट के बगैर कोई मीटिंग नहीं', जूनियर डॉक्टरों ने किया ममता बनर्जी के साथ मुलाकात से इनकार
पिछले 33 दिनों से लगातार जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं और पीड़ित परिवार के लिए न्याय मांग रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की थी और उनसे काम पर वापस लौटने का आग्रह किया था.
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को हुए एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में जूनियर डॉक्टरों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 33 दिनों से लगातार जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं और पीड़ित परिवार के लिए न्याय मांग रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की थी और उनसे काम पर वापस लौटने का आग्रह किया था.
उन्होंने प्रदर्शकारियों को मीटिंग करने के लिए अपने आवास पर भी बुलाया था. सीएम ममता के निमंत्रण के बाद प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का एक दल सीएम के आवास पर पहुंचा गए लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बैठक का जनता के लिए लाइव टेलीकास्ट किया जाए, इसके बगैर वे सीएम के साथ बैठक नहीं करेंगे.
क्या बोलीं ममता बनर्जी
इससे पहले आज दिन में ममता बनर्जी ने हड़तालियों से मुलाकात की थी. इस दौरान ममता बनर्जी ने उनसे हड़ताल वापस लेकर काम पर लौटने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर आप अपना प्रदर्शन खत्म करना चाहते हैं तो मैं अपने अधिकारियों से बात करूंगी और आपकी मांगों का अध्ययन करूंगी.