menu-icon
India Daily

'लाइव टेलीकास्ट के बगैर कोई मीटिंग नहीं', जूनियर डॉक्टरों ने किया ममता बनर्जी के साथ मुलाकात से इनकार

पिछले 33 दिनों से लगातार जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं और पीड़ित परिवार के लिए न्याय मांग रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की थी और उनसे काम पर वापस लौटने का आग्रह किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kolkata Rape Murder Case
Courtesy: @pooja_news

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को हुए एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में जूनियर डॉक्टरों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 33 दिनों से लगातार जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं और पीड़ित परिवार के लिए न्याय मांग रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की थी और उनसे काम पर वापस लौटने का आग्रह किया था.

उन्होंने प्रदर्शकारियों को मीटिंग करने के लिए अपने आवास पर भी बुलाया था. सीएम ममता के निमंत्रण के बाद प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का एक दल सीएम के आवास पर पहुंचा गए लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बैठक का जनता के लिए लाइव टेलीकास्ट किया जाए, इसके बगैर वे सीएम के साथ बैठक नहीं करेंगे.

इसी बीच पीड़िता की मां ने कहा है कि सीएम को डॉक्टरों की पांचों मांगें माननी चाहिए.
क्या हैं जूनियर डॉक्टर्स की 5 मांगें...

1. ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद सबूतों को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय हो और उन्हें सजा दी जाए.

2. मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

3. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम इस्तीफा दें.

4. स्वास्थ्य  कर्मियों के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाए.

5. सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 'धमकी के चलन' को खत्म किया जाए.

किसी भी मांग पर समझौता नहीं
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर इन पांच मांगों पर समझौता नहीं करेंगे. वहीं पीड़िता की मां ने कहा कि हम चाहते हैं कि इन पांच मांगों को स्वीकार किया जाए और समाधान निकाला जाए. उन्होंने कहा, 'मैं देख रही हूं कि प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सभी दोषी हैं. जूनियर डॉक्टर बहुत पीड़ित हैं. हम उनसे बात करके और उनकी मांगों को मानकर जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं.'

क्या बोलीं ममता बनर्जी
इससे पहले आज दिन में ममता बनर्जी ने हड़तालियों से मुलाकात की थी. इस दौरान ममता बनर्जी ने उनसे हड़ताल वापस लेकर काम पर लौटने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर आप अपना प्रदर्शन खत्म करना चाहते हैं तो मैं अपने अधिकारियों से बात करूंगी और आपकी मांगों का अध्ययन करूंगी.