123 साल का रिकॉर्ड टूटा, जून में गर्मी ने ढाया कहर, क्या अब सताएगी जुलाई?

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि जून का महीना बहुत गर्म रहा. पिछले महीने औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस महीने में अधिकतम औसत तापमान 1.65 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल पड़ने वाली जून महीने की गर्मी ने 1901 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Social Media

देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. जुलाई के दूसरे दिन भी मौसम में नमी देखी गई लेकिन बीते महीने जून में पड़ी भीषण गर्मी मे हर किसी का जीना मुहाल कर दिया था. कुछ जगहों पर तो आलम ऐसा था कि लोग दिन में नहीं सीधे शाम को घर से निकलते थे और अगर इस दौरान कोई व्यक्ति बाहर निकल जाता तो बीमार पड़ना तय था. दिल्ली में मौसम का तापमान कभी-कभी 47-48 डिग्री तक चला जाता था. इस भीषण गर्मी में कई लोगों की जान भी चली गई.

ऐसे में अब मौसम विभाग ने पिछले महीने पड़ी गर्मी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत ने 1901 ई. में पड़ने वाली गर्मी का रिकॉर्ड इस साल जून महीने ने तोड़ा है. यह महीना अब तक का सबसे ज्यादा गर्म महीना रहा है. 

जून ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में जून में औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.65 डिग्री सेल्सियस अधिक है. यह साल 1901 के बाद सबसे अधिक गर्म था. यानी इस साल जून में पड़ने वाली गर्मी ने 123 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर भारत में जून के महीने में 33 प्रतिशत कम बारिश की वजह भी बताई.

10 से 19 जून के बीच थी सबसे भीषण गर्मी

महापात्र ने कहा, देश के उत्तरी और पूर्वी भागों में मानसून धीमी गति से आगे बढ़ रहा था इसलिए जून महीने में बारिश नहीं हुई. मानसून के पहले महीने जून में देश में सामान्य से 11 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि यह बारिश बीते पांच सालों में हुई बारिश के मुकाबले अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक जून में देश भर में 147.2 एमएम बारिश हुई है. सामान्य बारिश 165.3 एमएम है. जून में 16 दिन सामान्य से कम बारिश हुई है. 11 से 27 जून तक बारिश की कमी रही. सबसे अधिक नॉर्थ ईस्ट इंडिया में 13 % कम बारिश हुई. साउथ इंडिया में 14 % से अधिक बारिश हुई है. अधिकारियों ने बताया कि 10 से 19 जून के बीच सबसे अधिक लू चली. 

सामान्य से कम बारिश का अनुमान

मौसम विभाग की माने तो इस साल उत्तर पूर्व भारत में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम में सामान्य और मध्य दक्षिणी भारत में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.