नई दिल्लीः नासा ने जुलाई 2023 को 1880 के बाद का सबसे गर्म महीना बताया है. एजेंसी ने कहा कि यह महीना अन्य जुलाई के महीनों की तुलना में 0.24 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म रहा है. नासा ने कहा कि1880 के बाद पांच सबसे गर्म महीने पिछले पांच सालों के दौरान देखे गए हैं.
लेने होंगे कड़े एक्शन
नासा ने कहा कि अमेरिका में ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को साफ तौर पर देखा जा रहा है. इसे पर लगाम लगाने के लिए कड़े एक्शन लेने होंगे.
जुलाई महीने में साउथ अमेरिका, उत्तर अफ्रीका, उत्तर अमेरिका और अंटार्कटिका महाद्वीप के हिस्से औसत तापमान 4 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म रहे.
नासा के मुताबिक इस जुलाई के तापमान की तुलना 1951 से 1980 के बीच जुलाई के औसत तापमान से करें तो यह 1.18 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
अल नीनो और कार्बन उत्सर्जन जिम्मेदार
वैज्ञानिकों ने बढ़ते तापमान की वजह अल नीनो और वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड की बढ़ती मात्रा को जिम्मेदार माना है. जीवाश्म ईंधन के जलने से हर साल 40 अरब टन CO2 पैदा होती है. जुलाई 2023 से पहले जून 2023 भी दुनिया का सबसे गर्म महीना रहा है.
US ने जारी की एडवाइजरी
अमेरिका में लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में अगले हफ्ते तापमान खतरनाक स्तर पर पहुंचने की आशंका जताई गई है.
इसकी चपेट में 11 करोड़ 30 लाख लोग आएंगे. फ्लोरिडा, कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन में इसको लेकर एडवाइजरी जारी की जा चुकी है लोगों को निर्देश दिया गया है कि वो अपने स्वास्थ्य को लेकर रिस्क न लें.
यह भी पढ़ें: Watch: इंडियन Navy के जवानों ने अनूठे अंदाज में मनाया आजादी का जश्न, समंदर के अंदर फहराया तिरंगा