menu-icon
India Daily

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक से पहले नड्डा का नया दांव! विधायकों से की बातचीत

राजस्थान के संभावित मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व लोकसभा सदस्य बालकनाथ, सीनियर नेता ओम प्रकाश माथुर और पूर्व संगठन सचिव प्रकाश शर्मा शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Om Pratap
JP Nadda speaks BJP MLAs amid buzz over Rajasthan CM picks

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में आज शाम को विधायक दल की होनी है बैठक
  • राजस्थान में मंगलवार को हो सकती है विधायक दल की बैठक

JP Nadda speaks BJP MLAs amid buzz over Rajasthan CM: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुने जाने की चर्चा के बीच बड़ी खबर आई है. मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भाजपा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक भाजपा के विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं. इससे पहले शनिवार को जेपी नड्डा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों से बात की है. इस दौरान जेपी नड्डा भोपाल में मौजूद थे और उन्होंने वर्चुअली राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधायकों से बातचीत की. बातचीत के दौरान जेपी नड्डा ने भाजपा विधायकों से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहने और विकसित भारत संकल्प यात्रा (विकसित भारत प्रतिज्ञा मार्च) में भाग लेने के लिए कहा.

बता दें कि भाजपा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधायकों से मुलाकात करेंगे और इस बारे में राय लेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? भाजपा ने प्रत्येक राज्य के लिए पर्यवेक्षकों की एक टीम नियुक्त की है, जिसका नेतृत्व राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और छत्तीसगढ़ के लिए आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे.

छत्तीसगढ़ में आज शाम को विधायक दल की बैठक

छत्तीसगढ़ में रविवार शाम, मध्य प्रदेश में सोमवार और राजस्थान में मंगलवार को विधायक दल की बैठकें होने वाली हैं. अधिकांश निर्वाचित विधायक शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचने लगे. वहीं, छत्तीसगढ़ में मौजूद भाजपा के नेताओं ने कहा कि शाम को जेपी नड्डा ने विधायकों से बात की और उन्हें उनके कर्तव्यों और उद्देश्यों और 2024 के लोकसभा चुनावों के महत्व के बारे में बताया.

नेताओं ने कहा कि जेपी नड्डा ने नए विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक विकसित भारत संकल्प यात्रा की योजना बना रही है, जिसमें जागरूकता पैदा करने और मोदी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार करने के लिए स्थानीय विधायकों और नेताओं को शामिल किया जाएगा.

क्या था जेपी नड्डा के बातचीत का उद्देश्य?

छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित विधायकों में से एक ने कहा कि जेपी नड्डा के बातचीत का उद्देश्य आगामी संसदीय चुनावों के लिए भाजपा को तैयार करना था और कहा कि बैठक में सीएम उम्मीदवार पर चर्चा नहीं की गई. राजस्थान के विधायकों के साथ बातचीत में जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के विधायकों को दिए गए संदेश को दोहराया. नवनिर्वाचित विधायकों से घर-घर जाकर प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाने का आग्रह किया.

छत्तीसगढ़ में ओबीसी या आदिवासी चेहरे में से किसी एक को मुख्यमंत्री चुने की संभावना है. राज्य की आबादी में ओबीसी की हिस्सेदारी करीब 45 फीसदी और आदिवासियों की हिस्सेदारी 32 फीसदी है. सीएम पद के प्रबल दावेदारों में युवा ओबीसी नेता ओपी चौधरी, पार्टी अध्यक्ष और ओबीसी नेता अरुण साव, विष्णु देव साय, राम विचार नेताम, लता उसेंडी और दो सांसद रेणुका सिंह और गोमती साय दोनों ने शुक्रवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया.

मुख्यमंत्री पद के दावेदार, किस नेता ने क्या कहा? 

युवा ओबीसी नेता ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा में अनुशासन है और हम सीनियर नेताओं के फैसले के अनुसार चलेंगे, क्योंकि मैं पार्टी का सिर्फ एक छोटा कार्यकर्ता हूं. वहीं, अरुण साव ने कहा कि पार्टी के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल और महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम रविवार की बैठक में रहेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह प्रभारी नितिन नबीन भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मंगलवार को जयपुर पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि राजनाथ सिंह कुछ अन्य कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को लखनऊ जा रहीं हैं और राजनाथ सिंंह वहां होंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह के जयपुर पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि शुक्रवार को भाजपा ने राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार को कहा कि विधायकों की बैठक जल्द से जल्द होगी.

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में कौन-कौन शामिल?

राजस्थान के संभावित मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व लोकसभा सदस्य बालकनाथ, सीनियर नेता ओम प्रकाश माथुर और पूर्व संगठन सचिव प्रकाश शर्मा शामिल हैं. वहीं, राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में देरी पर कटाक्ष किया और कहा कि इस पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है. गहलोत के आरोपों पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जोशी ने पलटवार किया और कहा कि भाजपा के पास मजबूत नेतृत्व और मजबूत संगठन है. गहलोत को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.

मध्य प्रदेश की भावी सरकार की क्या हैं खबरें?

मध्य प्रदेश में भाजपा के सीनियर नेताओं ने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर को सीएम के रूप में स्वीकार करने के इच्छुक हैं. हालांकि, एक अन्य सीनियर नेता और नौ बार के विधायक गोपाल भार्गव ने तोमर की संभावित पसंद पर नाराजगी व्यक्त की है.

एक अन्य संभावित मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के अलावा कई बार शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के सीनियर नेताओं को भी नहीं पता कि मुख्यमंत्री कौन होगा. हर कोई कोशिश कर रहा है. 

उधर, भाजपा के कई शीर्ष नेता अब भी मानते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की कमान शिवराज सिंह चौहान को सौंपी जाएगी, क्योंकि पार्टी और राज्य की नौकरशाही को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता. एक अन्य सीनियर नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय उनके (शिवराज सिंह चौहान) मुख्यमंत्री नहीं होने से अनावश्यक अड़चनें पैदा हो सकती हैं.