साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स पिछले कुछ दिनों से भारत दौरे पर थे. इस दौरान रोड्स ने दिल्ली से मुंबई की यात्रा की है, जिसका अभी उन्होंने एक्सपीरियंस शेयर किया है. रोड्स ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे उन्हें मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पहले तो मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट देरी से आई, फिर विमान में चढ़ने के बाद रोड्स को पता चला कि उनकी सीट टूटी हुई थी.
रोड्स की चर्चा शुमार क्रिकेट जगत के महानतम फोल्डर में होता है. साल 1992 के वर्ल्ड कप में रोड्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक को जिस तरह से रन आउट किया था, वो अब भी फैन्स के जेहन में है, ऐसे में रोड्स के इस अनुभव पर सबका ध्यान आकर्षित हो गया है.
सोशल मीडिया एक्स पर रोड्स ने अपने लिखा, हवाई यात्रा के दौरान मेरा बैड लक जारी है. 'एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली की उड़ान में 1.5 घंटे से अधिक की देरी हुई लेकिन अब मैंने विमान में चढ़ते ही एक छूट पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया, जिसमें कहा गया है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी सीट टूटी हुई है, मैं अगले 36 घंटे का इंतजार नहीं कर रहा हूं क्योंकि दिल्ली से मुंबई लौटना है और फिर केपटाउन के लिए फ्लाइट पकड़नी है'. वहीं इस पूरे मामले पर एयर इंडिया ने रोड्स से माफी मांगी है.
My flying bad luck continues - not only is my @airindia flight from Mumbai to Delhi over 1.5hrs delayed, but now I just signed a waiver as I board stating I accept that my seat is broken 😠 #whyme 😂 Not looking forward to the next 36hrs with a return to Mumbai from Delhi and…
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) August 30, 2024
बता दें कि जोंटी रोड्स जोंटी रोड्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले. रोड्स ने टेस्ट मैचों में 35.66 की औसत से 2532 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहा. वहीं वनडे इंटरनेशनल में रोड्स के नाम पर 35.11 के एवरेज से 5935 रन दर्ज है. वनडे इंटरनेशनल में रोड्स ने 2 शतक और 33 अर्धशतक लगाए. रोड्स फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के फील्डिंग कोच हैं.