menu-icon
India Daily

JNUSU Election 2024: 22 को वोटिंग, 24 को काउंटिंग, जानें प्रेसिडेंट कैंडिडेट्स के बारे में सबकुछ

JNUSU Election 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 22 मार्च को होना है. इस बार चार पदों के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. रिजस्ट 24 मार्च को आएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
JNUSU Election 2024

JNUSU Election 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 22 मार्च को होना है. कैंपस नारों से गूंज रहा है. हर दल अपने-अपने तरीके से प्रचार कर रहा है. इस बार चार पदों के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. अध्यक्ष के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए चार, सचिव के लिए चार और संयुक्त सचिव के लिए तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइसा, एसफआई, डीएसएफ और एआईएसएफ ने संयुक्त पैनल घोषित किया है. 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से कुछ दिन पहले चुनाव समिति ने चार केंद्रीय पैनल पदों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है.

लेफ्ट दलों का उम्मीदवार

संयुक्त वाम गठबंधन ने स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स के पीएचडी छात्र धनंजय को अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इस पद के लिए उमेश चंद्र अजमीरा को नामित किया है.

धनंजय ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन का हिस्सा हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है. उनके पिता एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं. आइसा ने कहा कि छह भाई-बहनों में धनंजय सबसे छोटा है, वह गया (बिहार) से है.

एबीवीपी के उम्मीदवार 

आदिवासी बंजारा (एसटी) पृष्ठभूमि से आने वाली अजमीरा तेलंगाना के वारंगल जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की. एबीवीपी ने एक बयान में कहा कि अजमीरा का परिवार नक्सली हमलों का शिकार रहा है. उनके पिता, सीतारमन नायक अजमीरा की 1997 में नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उम्मीदवार

धनंजय के अलावा यूनाइटेड लेफ्ट अलायंस जिसमें वाम-संबद्ध छात्र संगठन शामिल हैं ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से अविजीत घोष को उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है. महासचिव के लिए डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन की स्वाति सिंह और संयुक्त सचिव के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से साजिद को उम्मीदवार बनाया है. 

एबीवीपी ने दीपिका शर्मा को उपाध्यक्ष, अर्जुन आनंद को सचिव और गोविंद दांगी को संयुक्त सचिव पद पर नामित किया है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव चार साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं.