JNUSU Elelction 2024: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के बाद अब वोटों की काउंटिंग जारी है. सभी पदों के परिणाम रविवार शाम तक जारी होने की संभावना है. शुरुआती गिनती पूरी होने तक चारों सीटों पर ABVP के उम्मीदवार आगे हैं. कैंपस कही जय भीम तो कही जय श्री राम के नारे लग रहे हैं.
मतगणना केंद्र के बाहर छात्रों का जमावड़ा है. छात्र संगठने के छात्र डटे हुए हैं. चुनाव परिणाम अपने पक्ष में आने के बाद छात्र संगठन नारेबाजी कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं.
अध्यक्ष पद से ABVP के उमेश चंद्र अजमीरा सबसे आगे चल रहे हैं. उनका टक्कर लेफ्ट के धनंजय से है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी ABVP की दीपिका शर्मा सबसे आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर लेफ्ट के अविजीत घोष हैं. महासचिव पद और संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
उम्मीदवारों की बात करें तो स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उमेश कुमार यादव, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन से अनघा प्रदीप और स्वाति सिंह और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) से धनंजय मैदान में हैं. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उमेश चंद्र अजमीरा, अर्जुन आनंद, गोविंद डांगी, दीपिका और काव्या चुनाव लड़ रहे हैं.
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चार साल के बाद छात्रसंघ के चुनाव हो रहे हैं. कोरोना के बाद से चुनाव नहीं हुए थे. वोटिंग 22 मार्च को हुई थी. चुनाव में शुक्रवार को 73 फीसदी वोटिंग हुई, जो पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा है. 7,700 से ज्यादा रजिस्टर्ड मतदाताओं ने सीक्रेट वोटिंग के जरिए अपना वोट डाला. जेएनयू में 2019 में 67.9 फीसदी, 2018 में 67.8 फीसदी, 2016-17 में 59 फीसदी मतदान हुए थे.