menu-icon
India Daily

Jharkhand political crisis: झारखंड में भी होगा खेला? कांग्रेस के 12 MLA नाराज, आज खड़गे से होगी CM चंपई की मुलाकात

Jharkhand political crisis: झारखंड में चंपई सरकार फंस गई है. मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्री पद न मिलने से कई कांग्रेस विधायक नाराज हैं.  

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jharkhand political crisis

Jharkhand political crisis: झारखंड में चंपई सरकार फंस गई है. मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्री पद न मिलने से कई कांग्रेस विधायक नाराज हैं.  नाराज विधायक नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. नाराज विधायकों में अनूप सिंह, दीपिका पांडे, अंबा प्रसाद, राजेश कश्यप, नमन विक्सल कोंगाडी, उमा शंकर अकेला, इरफान अंसारी और सोना राम सिंकू हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शनिवार देर शाम दिल्ली पहुंचे हैं. 

मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे नाराज विधायक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर ने शनिवार को कहा कि सीएम सोरेन कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होने को लेकर नाराज कुछ विधायक खरगे के साथ अपनी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में हैं. कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि हम दिल्ली पहुंच गए हैं. बाकी रविवार पहुंचेंगे. हम कांग्रेस नेतृत्व से चर्चा करेंगे. 

कांग्रेस के 17 विधायक

बेरमो से विधायक ने कहा कि कांग्रेस के 17 और झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29 विधायक हैं. जयमंगल ने कहा कि झामुमो ने पहले ही मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का पद ले लिया है. उनके पास छह मंत्री पद हैं हम शेष एक पद चाहते हैं. हम उस पर कोई समझौता नहीं करेंगे. कांग्रेस के कम से कम 12 विधायकों ने धमकी दी है कि अगर पार्टी के कोटे के मंत्री बनाए गए नेताओं को बदला नहीं गया तो वे आगामी विधानसभा सत्र का बहिष्कार करेंगे.

झारखंड में झामुमो गठबंधन सरकार को में 47 विधायकों को समर्थन प्राप्त है. इसमें झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और राजद का एक हैं.