Jharkhand New CM: जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो गए हैं. ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को उन्हे गिरफ्तार कर लिया है. ईडी के अधिकारी इस मामले में झारखंड के पूर्व सीएम से पूछताछ की.आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी जगह चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया. चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा.
1. 27 जनवरी को मुख्यंमत्री हेमंत सोरेन दिल्ली गए थे. वहां ने ईडी की पहुंच में नहीं आए. उनके दिल्ली स्थित आवास पर अचानक ईडी 29 जनवरी की सुबह पहुंची, लेकिन सीएम वहां नहीं मिले. हालांकि, ईडी अपने साथ कई अहम दस्तावेज, एक लग्जरी कार और 36 लाख रुपए कैश अपने साथ लेकर लौट गई. 30 जनवरी को रांची में दोपहर दो बजे सीएम आवास में प्रवेश करते दिखें.
2. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के सरकारी बंगले पर मंगलवार की शाम महागठबंधन के विधायकों की अहम बैठक हुई. मीटिंग में चर्चा हुई कि यदि ED जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है तो प्लान क्या होगा?
3. हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंपना चाहते थे. इस बीच बैठक में मुख्यमंत्री की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के 7 विधायक नहीं पहुंचे. वे हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा से नाराज थे. इनमें हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन भी शामिल थीं.
4. ईडी की टीम 31 जनवरी को रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दोपहर 1.15 बजे सीएम आवास पहुंची. जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किए गए. सात अधिकारियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी मौजूद रही.
5. शाम में राजभवन के सामने तीनों बसें और विधायकों की गाड़ियां खड़ी हो गईं. विधायक अंदर जाने के लिए हंगामा कर रहे थे. राजभवन के बाहर विधायक मिथिलेश ठाकुर ने कहा की हम 42 विधायक हैं.
6. हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. उनकी जगह चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
7. राजभवन के बाहर झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हम 43 विधायकों के समर्थन के साथ गए थे. जेएमएम विधायक आलमगीर का कहना है कि हमारे पास 47 विधायक हैं, हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है.
8. इसके बाद ED ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें रात 9 बजकर 33 मिनट पर अरेस्ट किया गया. सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन की कस्टडी के लिए ईडी गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी. ईडी हेमंत के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ अदालत का रुख करेगी.
9. जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की अपील पर गुरुवार को सुबह 10.30 बजे अदालत में सुनवाई होगी. ईडी के समन के खिलाफ हेमंत हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में रिट याचिका दायर की है.
10. JMM के पास बहुमत है. 81 विधानसभा सीट वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 43 विधायकों की जरुरत है.मौजूदा गठबंधन के पास 48 विधायक हैं
इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं. झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने गुरुवार 1 फरवरी को राज्य में बंद का आह्वान किया है.