इनकम टैक्स ने बरामद की 2..4..6..8...10 नहीं 200 करोड़ से ज्यादा की रकम, भड़की BJP...जानें कांग्रेस का लिंक

Income Tax Raid Dheeraj Sahu: झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने 200 करोड़ रुपये नगदी बरामद की है. 

Amit Mishra

Income Tax Raid Congress Leader Dheeraj Sahu: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dheeraj Sahu) के खिलाफ इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की छापेमारी जारी है. साहू के साथ-साथ उनके करीबियों के खिलाफ भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 3 दिनों से धीरज साहू और उनके करीबियों के खिलाफ ये छापेमारी जारी है और अब तक 200 करोड़ कैश मिला है. बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, बौध डिस्टिलरीज की एक समूह कंपनी है, झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी हुई है. अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. 

'कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है'

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिसरों पर IT की छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,  "मोहब्बत की दुकान पर भ्रष्टाचार का कारोबार चल रहा है...कांग्रेस के आलाकमान और गांधी खानदान को देश को ये बताना होगा कि उनके जिस सांसद के 10 ठिकानों से जो 200 करोड़ रुपये बरामद हुए, ये कांग्रेस नेता गांधी खानदान में किसका ATM था? अब तक कांग्रेस पार्टी ने चुप्पी साध रखी है...ये कौन है जिसका ATM बनकर कांग्रेस का ये नेता उभरा है?"

'मोदी की गारंटी.. लौटानी पड़ेगी पाई-पाई..'

इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा "देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, ये मोदी की गारंटी है."