ISIS Terrorists Arrested From Jharkhand and Chhattisgarh: उत्तर प्रदेश और झारखंड में ATS को बड़ी कामयाबी मिली है. झारखंड ATS ने गोड्डा और हजारीबाग जिले से ISIS के 2 आतंकियो को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में यूपी ATS ने ISIS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ में आतंकी की गिरफ्तारी भिलाई से हुई है. आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्त में आए आतंकियों से पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं.
Jharkhand ATS had received the information that Ariz Hasnain, a resident of Rahmat Nagar under Asanbani PS, Godda was spreading ISIS ideology through social media and radicalizing innocent people. Acting upon the information, ATS interrogated him and found his association with… pic.twitter.com/Hhx0uT0prz
— ANI (@ANI) November 8, 2023
भिलाई के स्मृति नगर से यूपी ATS ने आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी SBI कॉलोनी, मकान नंबर 127/ 8 में गुपचुप तरीके से रह रहा था. आतंकी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था. गिरफ्तार करने के बाद ATS आतंकी को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर पहुंची है. आतंकी की पहचान वजीहउद्दीन के रूप में हुई है.
बता दें कि हाल ही में यूपी ATS ने अलीगढ़ से ISIS के 2 आतंकियों अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया था. दोनों कट्टरपंथी विचारधारा से प्रेरित होकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आतंकी नेटवर्क से जुड़े थे. एटीएस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपी विस्फोटक और बम बनाने के उपकरण जुटा रहे थे साथ ही बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.
एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया था कि अब्दुल्ला और तारिक खुद से ही कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ISIS के आतंकियों से जुड़े थे. तारिक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में बी काम का छात्र है और अर्सलान पेट्रो केमिकल से बीटेक कर चुका है, वो भी एएमयू का छात्र रहा है. दोनों से शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि अन्य युवकों को जोड़कर जिहाद के लिए एक मॉड्यूल तैयार किया जा रहा था. दोनों के कब्जे से एक पेन ड्राइव भी बरामद हुई थी.
यह भी पढ़ें: MP Elections: 'शर्म नहीं है, INDI गठबंधन के किसी नेता ने एक शब्द नहीं बोला'...नीतीश के बयान पर PM मोदी का रिएक्शन