Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

ज्वेलरी शॉप में पहले डाली डकैती फिर मालिक को गोलियों से भूना, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

Rajasthan Crime: राजस्थान के भिवाड़ी के एक ज्लेलरी शॉप में कुछ डकैतों ने बंदूक की नोक पर लूटपात की. लूटपाट करने के बाद डकैतों ने मालिक पर फायरिंग की. दुकान के मालिक समेत 3 लोगों को गोली लगी. अस्पताल में इलाज के दौरन दुकान के मालिक की मौत हो गई.

Social Media
India Daily Live

Rajasthan Crime: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में शुक्रवार की एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने आए डकैतों ने दुकान के मालिक को ही गोली मार दी. गोली लगने से ज्वेलरी शॉप के ओनर की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 लोग दुकान में लूटपाट करने घुसे. दो लोगों ने बंदूक की नोक पर मालिक को बंधक बनाया और 3 लोगों लूटपाट को अंजाम दिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. 

ज्वेलरी शॉप के ओनर की पहचान जय सोनी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह अपने भाई मधुसूदन सोनी और गार्ड सुजान सिंह के साथ दुकान पर था. शुक्रवार 23 अगस्त की शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर कमलेश ज्वैलर्स में डकैटों ने डकैती को अंजाम दिया.  

इलाज के दौरान जय सोनी की हुई मौत

पुलिस ने बताया कि कार में सवार होकर आए पांच अज्ञात लोगों ने शुक्रवार 23 अगस्त की शाम करीब 7:30 पर कमलेश ज्वैलर्स में घुसकर तीनों पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने दुकान में लूटपाट की और गोलीबारी की. गोलीबारी में जय, मधुसूदन और सुजान को गोली लगी. गोली लगने के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान जय सोनी की मौत हो गई. 

बताया जाता है कि जय ने दुकान में लूटपाट के दौरान आरोपियों पर हमला किया. इसके बाद डकैट बाहर भागे और अपनी कार में बैठ गए, लेकिन जय ने उनका पीछा किया और उन्हें बाहर खींचने की कोशिश की, जिस पर लुटेरों ने उस पर गोली चला दी.

जांच के लिए गठित की गई टीम

जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार टांक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश और पहचान के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद व्यापारी संघ आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है.