Rajasthan Crime: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में शुक्रवार की एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने आए डकैतों ने दुकान के मालिक को ही गोली मार दी. गोली लगने से ज्वेलरी शॉप के ओनर की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 लोग दुकान में लूटपाट करने घुसे. दो लोगों ने बंदूक की नोक पर मालिक को बंधक बनाया और 3 लोगों लूटपाट को अंजाम दिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
ज्वेलरी शॉप के ओनर की पहचान जय सोनी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह अपने भाई मधुसूदन सोनी और गार्ड सुजान सिंह के साथ दुकान पर था. शुक्रवार 23 अगस्त की शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर कमलेश ज्वैलर्स में डकैटों ने डकैती को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि कार में सवार होकर आए पांच अज्ञात लोगों ने शुक्रवार 23 अगस्त की शाम करीब 7:30 पर कमलेश ज्वैलर्स में घुसकर तीनों पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने दुकान में लूटपाट की और गोलीबारी की. गोलीबारी में जय, मधुसूदन और सुजान को गोली लगी. गोली लगने के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान जय सोनी की मौत हो गई.
Shocking visuals
— Bhole का Bharat (@bhole_bharat) August 23, 2024
Coming from BHIWADI RAJASTHAN
Where A Group Of 7-8 Members Entered In A Jewellery Showroom and started looting The Jewellery Showroom On Gun Point
The incident is of Bhiwadi district Rajasthan @MahantBalaknath Is The Sitting MLA of BHIWADI
Crime is… pic.twitter.com/0hGUD4RP3U
बताया जाता है कि जय ने दुकान में लूटपाट के दौरान आरोपियों पर हमला किया. इसके बाद डकैट बाहर भागे और अपनी कार में बैठ गए, लेकिन जय ने उनका पीछा किया और उन्हें बाहर खींचने की कोशिश की, जिस पर लुटेरों ने उस पर गोली चला दी.
जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार टांक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश और पहचान के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद व्यापारी संघ आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है.