'कर्नाटक में कांग्रेस को खत्म करने के लिए JDS प्रतिबद्ध...', INDIA गठबंधन को लेकर देवेगौड़ा ने कह दी बड़ी बात!
जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक से कांग्रेस को खत्म करने के लिए जनता दल-सेक्युलर (JDS) प्रतिबद्ध है.
नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस की नजर दक्षिण राज्यों में जीत का परचम लहराना है. वहीं कर्नाटक में BJP अपने नये साथी JDS के साथ लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने की रणनीति बना रही है. तमाम सियासी घटनाक्रम के बीच नेताओं की ओर से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.
'कांग्रेस को खत्म करने के JDS प्रतिबद्ध'
जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा "कर्नाटक से कांग्रेस को खत्म करने के लिए जनता दल-सेक्युलर (JDS) प्रतिबद्ध है. विपक्षी गठबंधन इंडिया को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में हराना होगा. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मदद करने के इरादे से जनता के पैसे का इस्तेमाल किया है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए NDA का खेमा एकजुट है और हम बड़ी जीत हासिल करेंगे."
JDS और BJP गठबंधन का क्या होगा सीट शेयरिंग फॉर्मूला?
जेडीएस और बीजेपी के गठबंधन को लेकर बीते दिनों दोनों पार्टीयों के शीर्ष स्तर पर गठबंधन का ऐलान हुआ था. सियासी चर्चाओं की मानें तो जेडीएस ने बीजेपी के सामने चार लोकसभा सीटों की डिमांड रखी है. जिसको लेकर दोनों पार्टियों के आलाकमान के बीच बातचीत का दौर जारी है. JDS कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से पांच सीटें मांड्या, हासन, तुमाकुरु, चिकबल्लापुर और बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी जताई थी लेकिन 4 सीटों पर दोनों के बीच सहमति बन पाई. ऐसे मे बीजेपी और जेडीएस गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर जल्द तस्वीर जल्द साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है. अब ऐसे में दक्षिण के तमाम राज्यों में INDIA और NDA गठबंधन के बीच जोरदार चुनावी मुकाबले के आसार नजर आ रहे है.