menu-icon
India Daily

JD Vance India Visit: फुल इंडियन स्टाइल में दिखे जेडी वेंस के बच्चे, एयरपोर्ट पर छा गया देसी तड़का

JD Vance India Visit: जैसे ही परिवार दिल्ली में पहुंचा, जेडी वेंस और उषा वेंस अपने तीन बच्चों के साथ नजर आए, जो भारतीय कपड़ों में सजे-धजे थे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
US India Relations
Courtesy: Social Media

US India Relations: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर रविवार को दिल्ली पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उतरते ही परिवार का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, लेकिन सबकी नजरें खासतौर पर उनके बच्चों पर टिक गईं. वजह थी उनकी शानदार भारतीय पारंपरिक पोशाक. दोनों बेटे कुर्ता-पायजामा में नजर आए, जबकि उनकी छोटी बेटी ने नीले रंग की पारंपरिक भारतीय ड्रेस पहन रखी थी, जो भारतीय संस्कृति की झलक देती थी.

उषा वेंस की भारतीय जड़ें

बता दें कि उषा वेंस का भारत से गहरा नाता है. वे भारतीय मूल की हैं और उनके पूर्वज आंध्र प्रदेश के वडलुरु गांव से ताल्लुक रखते हैं. इस कारण उनका भारत आना ना सिर्फ राजनयिक दौरा है, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा भी है.

भारत और अमेरिका के रिश्तों को मिलेगा नया आयाम

यह यात्रा जेडी वेंस की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है, जो 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरे का खास उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रिश्तों को और मजबूत बनाना है. खासकर आर्थिक, व्यापारिक और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं. वहीं नई दिल्ली में वेंस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी तय है. इस बैठक में द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा देने, रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने और संभावित व्यापार समझौतों पर चर्चा होने की संभावना है.

ताजमहल और जयपुर की सैर भी करेंगे

बताते चले कि अपनी आधिकारिक व्यस्तताओं के बीच जेडी वेंस और उनका परिवार भारत की सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू होंगे. वे आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे और इसके बाद जयपुर में ऐतिहासिक स्थलों की सैर करेंगे. यह दौरा ना सिर्फ कूटनीतिक रिश्तों को मजबूती देगा, बल्कि एक सांस्कृतिक सेतु का काम भी करेगा.