menu-icon
India Daily

ताजमहल के सामने दिखा जेडी वेंस का उत्साह, कहा- 'भारत की संस्कृति से प्रभावित हूं'

JD Vance India Visit: इस कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने दोनों देशों के बीच रक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गहन सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
JD Vance India Visit
Courtesy: Social Media

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा के आखिरी दिन आज आगरा पहुंचे. इससे पहले उन्होंने जयपुर और दिल्ली का दौरा कर दोनों देशों के बीच मजबूत होते रिश्तों की ओर इशारा किया. उनकी यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों के एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है.

वहीं जयपुर में बोलते हुए वेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वैश्विक व्यापार दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए कहा, ''आलोचक चाहे जो कहें, लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प का मकसद पुरानी नौकरियां वापस लाना नहीं, बल्कि वैश्विक व्यापार को फिर से संतुलित करना है.'' उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत जैसे सहयोगी देशों के साथ मिलकर सभी के लिए एक बेहतर भविष्य बनाना चाहता है.

500 बिलियन डॉलर के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है द्विपक्षीय व्यापार

बताते चले कि वेंस ने इस दौरान बताया कि भारत-अमेरिका ने भविष्य के व्यापार समझौते की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने कहा, ''राष्ट्रपति ट्रम्प और पीएम मोदी का लक्ष्य है कि इस दशक के अंत तक हमारे व्यापार को दोगुना से भी ज्यादा किया जाए.'' उन्होंने प्रस्तावित समझौते के तीन अहम स्तंभ बताए, जैसे - रोजगार निर्माण, आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती और आर्थिक विकास.

क्वाड, रक्षा साझेदारी और सांस्कृतिक जुड़ाव पर भी चर्चा

इसके अलावा, क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर वेंस ने इस साल भारत द्वारा क्वाड समिट की मेज़बानी को 'उचित' बताया और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझा हितों को अंडरलाइन्ड किया. उन्होंने भारत-अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यासों को भी ऐतिहासिक बताया.