menu-icon
India Daily

Jammu Terrorist Attack: जम्मू के सुंजवान में आर्मी बेस कैंप पर आतंकवादी हमला, गोलीबारी में एक जवान घायल

Jammu Terrorist Attack: जम्मू के सुंजवान में आर्मी बेस कैंप पर सोमवार सुबह आतंकवादियों ने हमला कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी बेस कैंप पर आतंकियों ने बाहर से गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई है. फिलहाल, इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jammu Terrorist Attack
Courtesy: ANI

Jammu Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आज सुबह हुए आतंकियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों और दहशतगर्दों के बीच गोलीबारी हुई. आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हुआ है. अधिकारी के अनुसार, जवान को बेस के बाहर से कुछ दूरी से गोली मारी गई. आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शहर के बाहरी इलाके में गैरीसन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद सेना के एक संतरी ने गोली चलाई. अधिकारियों ने ये भी बताया कि सेना और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी.

इससे पहले फरवरी 2018 में आतंकवादियों ने सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया था, जिसमें छह जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक सिविलियन की मौत हो गई थी. आतंकी हमले के बाद सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई थी, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. 

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल के अनुसार, गोलीबारी सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच हुई. आतंकियों के हमले में सबसे बड़े आर्मी बेस कैंप का एक जवान घायल हो गया. मिलिट्री कैंप को किसी भी गतिविधि के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

चुनाव की तैयारियों के बीच हुआ आतंकी हमला

आतंकियों की ओर से सेना के बेस कैंप पर उस वक्त हमला किया गया है, जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रहीं हैं. जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल हो चुके हैं. भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 

गुरुवार को सेना ने मार गिराए थे तीन आतंकी

इससे पहले गुरुवार को इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के मच्छल और तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया था. 

सेना की ओर से बताया गया था कि खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी घुसपैठ की कोशिश की पुष्टि की थी. इसके बाद इंडियन आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने मच्छल और तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया. इस साल कुपवाड़ा में इंडियन आर्मी का ये छठा ऑपरेशन था. अब तक विदेशी घुसपैठियों समेत 10 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.