जम्मू के शिक्षाविद ने भगवान राम को दिया अनोखा तोहफा, राम के नाम का तारा रजिस्टर कराया! जानिए कैसे
Ayodhya Ke Ram:
Ayodhya Ke Ram: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले, जम्मू के एक शिक्षाविद रूपेश मेसन ने भगवान राम के नाम का एक तारा अंतरिक्ष में रजिस्टर कराया है. यह तारा ड्रैगन ऑसिलेशन में दिखाई देगा.
कैसे होता है तारा रजिस्टर
तारे को रजिस्टर करने के लिए, इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (IAU) के नियमों का पालन करना होता है. IAU ने 2016 में एक वर्किंग ग्रुप ऑन स्टार नेम (WGSN) बनाया था. WGSN तारों को नाम देने के लिए डेटाबेस रखता है. इस डेटाबेस को येल और हावर्ड यूनिवर्सिटी मेंटेन करती हैं.
किन लोगों के नाम पर रजिस्टर होते हैं तारें...
अधिकतर तारों का नाम नहीं होता है. इसलिए, उन्हें अल्फा न्यूमेरिक नाम दिया जाता है. हालांकि, कोई भी व्यक्ति अपना नाम या किसी अन्य व्यक्ति का नाम तारे पर नहीं रख सकता है. केवल उन लोगों के नाम पर तारे रजिस्टर होते हैं जिन्होंने इतिहास में कोई महत्वपूर्ण योगदान दिया हो. इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति अगर कोई नया तारा ढूंढता है, तो वह उसे अपने नाम पर रख सकता है.
कैसे मिली प्रेरणा
रूपेश मेसन ने जब से राम मंदिर के उद्घाटन की खबरें सुनी थीं, तब से वह भगवान राम को एक ऐसा तोहफा देना चाहते थे जिसे दुनिया हमेशा याद रखे. उन्होंने अपने किसी परिचित से तारे को रजिस्टर करने के बारे में सुना और इसके लिए उन्होंने कवायद शुरू की.
रूपेश ने यह नहीं बताया कि उन्हें भगवान राम के नाम का तारा रजिस्टर करने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़े.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
Also Read
- Weather Update: उत्तर भारत में ठंड की मार जारी, कोहरे से होगी परेशानी, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच, जानें यहां कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड
- 24 साल के नकवी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में जिंदगी गुजरी, बेल्जियम में जन्म, अब Zimbabwe के लिए लगा रहे हैं दम