Jammu and Kashmir: शनिवार को खराब मौसम की वजह से जम्मू से श्रीनगर जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. इससे जम्मू हवाई अड्डे पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अचानक आई इस स्थिति के कारण हवाई अड्डे पर लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों के बीच भ्रम और नाराजगी का माहौल बन गया.
हवाई अड्डा प्रशासन सतर्क, यात्रियों की मदद में जुटा
हवाई अड्डा प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. एयरलाइनों के साथ मिलकर यात्रियों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराने की कोशिशें जारी हैं. भीड़ को संभालने और यात्रियों को सही जानकारी देने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Chaos at Jammu airport after multiple flights cancelled due to bad weather in Srinagar.
— ANI (@ANI) April 19, 2025
Connecting flights from Srinagar to other places are also delayed or cancelled. pic.twitter.com/QG3sLqAwFw
फ्लाइट रद्द होने पर दी जा रही हैं वैकल्पिक सुविधाएं
प्रभावित यात्रियों के लिए उड़ानों को दोबारा शेड्यूल करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा हवाई अड्डे पर यात्रियों को जलपान आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.
अधिकारियों की सलाह – यात्रा से पहले जानकारी अवश्य लें
प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से उड़ान की स्थिति की जानकारी लें. साथ ही, मौसम की लगातार बदलती परिस्थितियों को देखते हुए आधिकारिक स्रोतों से अपडेट लेते रहने की सलाह भी दी गई है.