menu-icon
India Daily

कठुआ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या, कुलगाम में लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर

Jammu News: जम्मू के कठुआ जिले में आतंकी हमलों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया. वहीं, कुलगाम में सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jammu News
Courtesy: pinterest

Jammu News: जम्मू संभाग के कठुआ जिले की बिलावर तहसील के कोग-मंडली गांव में शनिवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए और ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और एक डिप्टी एसपी घायल हो गए.

इससे पहले दिन में, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम गांव में एक अलग आतंकवाद विरोधी अभियान में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक वरिष्ठ कमांडर और उसके सहयोगी को मार गिराया गया. उस गोलीबारी में तीन सैनिक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अतिरिक्त एसपी को गोली लगी थी.

4 मई से 28 सितंबर के बीच 22 सुरक्षाकर्मी शहीद

4 मई से 28 सितंबर के बीच, 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. इनमें से 18 जम्मू क्षेत्र में, जबकि चार कश्मीर घाटी में शहीद हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने कठुआ के लाहिड़ी के सुनसान पहाड़ी गांव के पास हथियार ले जाने वाले संदिग्ध लोगों के बारे में स्थानीय लोगों से खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार रात को तलाशी शुरू की.

जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी आसपास के गांवों तक बढ़ा दी गई. शनिवार शाम तक, कोग-मंडली गांव में गोलीबारी शुरू हो गई, जहां माना जाता था कि आतंकवादी एक घर में छिपे हुए हैं. एडीजी आनंद जैन ने पुष्टि की कि हेड कांस्टेबल बशीर की जान चली गई.

लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर

दक्षिण कश्मीर रेंज के डीआईजी जावेद इकबाल मट्टू ने पुष्टि की कि कुलगाम ऑपरेशन में लश्कर कमांडर उमैस अहमद वानी सहित दो आतंकवादी मारे गए. कुलगाम निवासी वानी 2020 से पाकिस्तान समर्थित संगठन में सक्रिय था और उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज थीं. दूसरे आतंकवादी की पहचान अकीब अहमद गोजरी के रूप में हुई है, जो 2022 से सक्रिय था और कई मामलों में शामिल था.

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी सुबह शुरू हुई जब इलाके में छिपे दो से तीन आतंकवादियों ने सैनिकों और पुलिस की एक संयुक्त टीम पर गोलीबारी की. टीम को सशस्त्र विदेशी घुसपैठियों की उपस्थिति के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भेजा गया था.

उधर, एएसपी मुमताज अली घायलों में शामिल हैं, जबकि तीन सैनिकों के नाम आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. कुलगाम अभियान कश्मीर घाटी में चल रहे तीन चरण के विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच पहली बड़ी मुठभेड़ है. चुनाव 18 सितंबर से शुरू हुए और एक अक्टूबर को समाप्त होंगे. कश्मीर रेंज के आईजी वीके बिरदी ने कहा कि पुलिस ने उत्तर कश्मीर के पांच जिलों में तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए हैं.