menu-icon
India Daily

जम्मू के कठुआ में बड़ा हादसा, घर में आग लगने से 6 की मौत और 4 घायल

Kathua Fire: जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार सुबह एक घर में लगी आग में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आग रिटायर्ड असिस्टेंट मेट्रन के किराए के घर में लगी थी, जिसमें 10 लोग मौजूद थे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kathua Fire

Kathua Fire: जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार सुबह एक घर में लगी आग में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आग रिटायर्ड असिस्टेंट मेट्रन के किराए के घर में लगी थी, जिसमें 10 लोग मौजूद थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार, मौत का कारण दम घुटना (सफोकेशन) माना जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि छह लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कठुआ GMC के प्रिंसिपल एसके आत्री ने बताया, "आग एक रिटायर्ड असिस्टेंट मेट्रन के किराए के घर में लगी. 10 में से 6 लोग मृत पाए गए और 4 घायल हुए हैं. पहले अनुमान के अनुसार, मौत का कारण दम घुटना लगता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा."

आग लगने का कारण अभी तक क्लियर नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

खबर अपडेट हो रही है....