menu-icon
India Daily

J&K: राजौरी-पुंछ के जंगलों में जारी है सेना का सर्च ऑपरेशन, ली जा रही है ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद 

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के घने जंगलों में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
indian army

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है. 21 दिसंबर को राजौरी में घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद से ही सेना लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी है. सुरक्षाबल थन्नामंडी, डीकेजी, दरहाल और मंजाकोट के जंगल खंगाल रहे हैं. घने जंगलों में हेलिकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है.

जारी है गहन तलाशी अभियान 

सर्च ऑपरेशन में सेना के पैरा कमांडो, सीआरपीएफ और पुलिस की टीमें शामिल हैं. राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी पुलिस डॉ हसीब मुगल, एसएसपी राजौरी अमृतपाल सिंह और सेना के राष्ट्रीय राइफल के कमांडर स्थिति पर नजर रख रहे हैं. सुरक्षाबल गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं जिससे आतंकी भाग ना सकें. 

आतंकियों ने किया था हमला 

बता दें कि, 21 दिसंबर की शाम राजौरी-पुंछ के सुरनकोट उपखंड में डेरा की गली और बुफलियाज के बीच घने वन क्षेत्र में दानार सवानिया मोड़ पर आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया था. इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे और 3 जवान घायल हुए थे. हमले की चपेट में आए सेना के वाहन एक ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, जो इलाके में संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद शुरू किया गया था. फिलहाल, इलाके की हवाई निगरानी के बीच सेना ने जमीनी तलाशी अभियान तेज कर दिया है.