Delhi Assembly Elections 2025

जम्मू-कश्मीर: लापता सैनिक घर लौटा, परिवार को मिली राहत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में लापता हुआ जवान राइफलमैन आबिद भट रविवार को घर लौट आया. वह शनिवार को ड्यूटी पर लौटने के लिए घर से निकला था, लेकिन शिविर नहीं पहुंचा. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, हालांकि रक्षा अधिकारी ने इस पर टिप्पणी नहीं की.

pinterest

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को लापता हुआ एक जवान रविवार को घर लौट आया. वह एक दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटने के लिए घर से रवाना हुआ था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राइफलमैन आबिद भट शनिवार को रंगरेथ सैन्य शिविर में ड्यूटी पर लौटने के लिए अनंतनाग जिले के चित्तरगुल स्थित अपने घर से निकले थे.

अधिकारियों के मुताबिक, भट शनिवार सुबह तक शिविर में नहीं पहुंचे, जिसके बाद पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई.

अधिकारियों ने बताया कि भट रविवार शाम को घर वापस लौट आये. उन्होंने बताया कि इस दौरान भट कहां रहे, पुलिस इस बारे में उनसे पूछताछ कर रही है.

श्रीनगर स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)