menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ एक्शन; कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir News: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें घुसपैठ की कोशिश का पता लगाने के बाद दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की भागीदारी वाले इस अभियान में गोलीबारी हुई और युद्ध जैसे सामान बरामद हुए, तथा इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jammu Kashmir News
Courtesy: X Post

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के गुगलधार में चल रहे संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. भारतीय सेना के अनुसार , नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयास के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने 4 अक्टूबर 2024 को इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी थी.

घुसपैठियों को चुनौती देने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों को मार गिराया गया. सेना ने बताया कि घटनास्थल से युद्ध जैसे सामान भी बरामद किए गए हैं. अभियान जारी रहने के कारण इलाके की तलाशी अभी भी जारी है.

जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 23 आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, पिछले विधानसभा चुनावों यानी 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. इस साल आतंकी घटनाओं में 2014 के मुकाबले दसवां हिस्सा कमी आई है.

27 सितंबर तक जम्मू क्षेत्र में 15 आतंकवादी हमले और मुठभेड़ों में 11 नागरिक और 17 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.

जुलाई में रियासी में साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकवादियों ने एक बस पर गोलीबारी की थी जिसमें आठ यात्री और बस ड्राइवर मारा गया था. इसके अलावा, हाल के महीनों में पुंछ और राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ों में कई सुरक्षा बल हताहत हुए हैं.

2014 vs 2024: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं

2014    2024 (27 सितंबर तक)
222    23 (15 जम्मू और 8 कश्मीर)

सुरक्षाकर्मी मारे गए

2014    2024 (27 सितंबर तक)
47    23 (15 जम्मू और 4 कश्मीर)

नागरिक मारे गए

2014    2024 (27 सितंबर तक)
29    16 (11 जम्मू और 5 कश्मीर)

आतंकवादी मारे गए

2014    2024 (27 सितंबर तक)
110    45 (35 कश्मीर और 10 जम्मू)

2014 में 222 आतंकी घटनाएं हुईं, इस साल अब तक मात्र 23

कुल मिलाकर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाएं 2014 में 222 से घटकर इस साल अब तक 23 हो गई हैं, जिनमें से 15 जम्मू क्षेत्र में और 8 कश्मीर में दर्ज की गई हैं. सुरक्षा बलों की मौतें भी घटकर 25 हो गई हैं, जिनमें से 17 अकेले जम्मू क्षेत्र में थीं, जो 2014 में 47 थीं, जबकि 2024 में नागरिकों की हत्याएं 28 से घटकर 16 (जम्मू क्षेत्र में 11 और घाटी में 5) हो गई हैं.

2014 में 110 के मुकाबले इस साल 45 आतंकवादी मारे गए. इनमें से 18 विदेशी आतंकवादी और 17 स्थानीय आतंकवादियों सहित 35 को कश्मीर में निष्प्रभावी कर दिया गया, जबकि जम्मू में 10 आतंकवादियों का अंत हुआ.