कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में प्रवासी मजदूर की हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा कि पूरा देश ऐसे "अमानवीय और निंदनीय" अपराधों के खिलाफ है. बता दें कि, मजदूर का गोलियों से छलनी शव शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दक्षिण कश्मीर जिले के जैनापोरा के वाची इलाके में एक खेत में मिला था. मृतक की पहचान अशोक चौहान के तौर पर की गयी. अशोक चौहान बिहार से जम्मू कश्मीर मजदूरी करने गया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर हिंदी में एक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने कहा, "कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों द्वारा बिहार के एक मजदूर की हत्या एक बहुत दुखद और कायरतापूर्ण आपराधिक कृत्य है. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीयों के विरुद्ध हिंसा और लक्षित हत्याएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं. इस अमानवीय और निंदनीय अपराध के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है.
CM अब्दुल्लाह ने प्रवासी मजदूर की हत्या पर जताया शोक
हालांकि, इससे पहले जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने दक्षिण कश्मीर में अशोक चौहान नाम के एक व्यक्ति की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी लिखा है. अपनी पोस्ट में उमर अब्दुल्लाह ने लिखा, “दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अशोक चौहान की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. वहीं, जम्मू कश्मीर के सीएम ने घटना की निंदा करते हुए लिखा, ये हमले घृणित हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. मैं मृतक के परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
जानिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने क्या कहा?
गौरतलब है कि, शुक्रवार (18 अक्टूबर) को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में अशोक चौहान का शव मिला था. उनके शरीर पर गोलियों के निशान थे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि संगम में मृतक मक्का बेचने का भी काम करता था. वंदना में बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अशोक चौहान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. आशंका जताई गयी कि आतंकवादियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया होगा.