जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की, इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर नापाक हरकत की है. एलओसी पर पुंछ सेक्टर में इंडियन आर्मी की पोस्टों पर पाकिस्तान के सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलाबारी की.
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर नापाक हरकत की है. एलओसी पर पुंछ सेक्टर में इंडियन आर्मी की पोस्टों पर पाकिस्तान के सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलाबारी की. भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. आर्मी के अधिकारियों ने पड़ोसी देश की नापाक हरकत की जानकारी दी.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी(रविवार) को एलओसी पर पाकिस्तान ने सुबह 11 बजे भारतीय पोस्टों को अपना निशाना बनाया.
सीमा पर सीजफायर बरकरार-आर्मी
ये घटना सेना द्वारा इस बात की पुष्टि करने के कुछ दिनों बाद बाद हुई है कि कभी कभी कभार नियत्रंण रेखा पर छिटपुट गोलाबारी होती है. इसके बावजूद पाकिस्तान के साथ एलओसी पर सीजफायर बरकरार है. 13 फरवरी को सेना ने ये बयान दिया था. इंडियन आर्मी का कहना था कि समझ के अनुसार पाकिस्तान और भारत ने सीजफायर को बरकरार रखा है.
गुलपुर सेक्टर में की गोलाबारी
रविवार को गुलपुर सेक्टर में भारतीय चौकियों पर नियत्रंण रेखा के पार से पाकिस्तान की तरफ से जंगली इलाके से गोलीबारी की गई. इस हमले में करीब 18 राउंड छोटे हथियारों का गोलीबारी में इस्तेमाल किया गया. सीमा पार से फायरिंग के जवाब में भारतीय सेना ने 60 राउंड फायरिंग की. ये मुठभेड़ कछ समय तक चली. इस घटना के बाद भारतीय सेना ने संवेदनशील सीमा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है.