menu-icon
India Daily

'मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना', पहलगाम में आतंकियों ने पति को मारा, पत्नी ने सुनाई आपबीती

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए पर्यटकों पर गोलीबारी की. इस आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जानें की आशंका है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Jammu Kashmir Pahalgam Terrorist Attack Pallavi husband was killed by terrorists Wife narrated ordea
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला पहलगाम में हुआ है. इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की आशंका है. जबकि कई लोग घायल हैं. इस हमले में 2 विदेशी पर्यटक भी मारे गए हैं. एक पर्यटक इजरायल तो दूसरा इटली का था. इस हमले में कर्नाटक के शिवमोगी जिले की रहने वाली पल्लवी के पति की भी मौत हुई. वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने आईं थी. लेकिन खुशियां का पल अचानक मातम में बदल गया. उनके पति मंजूनाथ अब इस दुनिया में नहीं रहे. पल्लवी ने इस घटना का आंखों देखा हाल बताया. उन्होंने आतंकियों से कहा कि वह उन्हें भी मार दें. लेकिन आंतकियों ने कहा, "तुम्हें नहीं मारेंगे तुम जाओ मोदी को बता दो."

बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पल्लवी से बात भी की. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने लिखा,  "आतंकी हमले में मारे गए मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी से बात की. स्थानीय प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है. उनके सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई हैं. मैं राज्य के मुख्य सचिव से भी बात की है. हम पल्लवी को सुरक्षित वापस लाने के लिए बातचीत कर रहे हैं."

'तुम्हें नहीं मारेंगे, तुम मोदी को बता देना' 

पल्लवी ने खौफनाक आतंकी हमले के दास्तां को बयां किया. उन्होंने घबराते हुए बताय, "मैं, मेरा बेटा और पति कश्मीर घूमने आए थे. हम पहलगाम में थे तभी तकरीबन 1 बजकर 30 पर आतंकी आए और लोगों से उनका नाम पूंछ-पूंछकर गोली बारी करने लगें. यह एक बुरे सपने की तरह था. कुछ लोग मेरी मदद के लिए आए. लेकिन मेरे पति को नहीं बचा पाए."

उन्होंने बताया कि आतंकी हिंदुओं पर गोलियां उतार रहे थे. तीन से चार लोग थे जो पर्यटकों पर हमला कर रहे थे. पल्लवी ने कहा- "मेरे पति को तुमने मार दिया है. मुझे भी मार दो. तो उन्होंने कहा कि तुझे नहीं मारूंगा. तुम जाओ मोदी को बता देना."

पति के शव को घर पहुंचाने की मांग की

पल्लवी ने पति के शव को उनके घर जल्द से जल्द वापस पहुंचाने की मांग की है. वह चाहतीं हैं कि उनके पति का शव को कर्नाटक के शिवमोगा ले जाया जाए. आतंकी हमले से पहले पल्लवी ने अपने पति मंजूनाथ के साथ डल झील में सैर किया था. उन्होंने झील में वीडियो भी बनाया था. 

एक्शन में सरकार

इस आतंकी घटना के बाद से ही भारत सरकार एक्शन में है. गृह मंत्री अमित शाह तुरंत श्रीनगर पहुंचे. वह अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. वहीं, सऊदी अरब के दौरे पर गए पीएम मोदी ने पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की. NIA की टीम भी गुरुवार को पहलगाम पहुंचगी और जांच इस आतंकी हमले की जांच शुरू करेगी.