जम्मू-कश्मीर में LoC के पास आतंकियों ने किया बड़ा IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक घायल

जम्मू-कश्मीर के LOC के पास बड़ा IED ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है. इस ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए, इसके साथ ही एक जवान गंभीर रूप से घायल है.

x

Jammu Kashmir IED blast : जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक बड़े IED ब्लास्ट की खबर सामने आई है. इस विस्फोट में दो भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है. घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है. घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

अधिकारियों के मुताबिक, अखनूर सेक्टर में LOC के पास सेना का एक दल सामान्य गश्त कर रहा था. इसी दौरान आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसकी चपेट में कई सैनिक आ गए. धमाका इतना तेज था कि दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.