menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर में LoC के पास आतंकियों ने किया बड़ा IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक घायल

जम्मू-कश्मीर के LOC के पास बड़ा IED ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है. इस ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए, इसके साथ ही एक जवान गंभीर रूप से घायल है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
jammu kashmir
Courtesy: x

Jammu Kashmir IED blast : जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक बड़े IED ब्लास्ट की खबर सामने आई है. इस विस्फोट में दो भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है. घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है. घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

अधिकारियों के मुताबिक, अखनूर सेक्टर में LOC के पास सेना का एक दल सामान्य गश्त कर रहा था. इसी दौरान आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसकी चपेट में कई सैनिक आ गए. धमाका इतना तेज था कि दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

विस्फोट की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सेना बल मौके पर तैनात किया गया. घायल जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षा एजेंसियां इस हमले के पीछे शामिल आतंकियों की पहचान करने में जुटी हैं.

LOC पर बढ़ी हलचल, सुरक्षा कड़ी

यह हमला उस समय हुआ है जब LOC पर पहले से ही सुरक्षा अलर्ट जारी है. सेना और खुफिया एजेंसियां इस हमले के पीछे की साजिश को उजागर करने के लिए गहन जांच कर रही हैं.